Sambhal Asmauli VIdhan Sabha chunav 2022: संभल की चार विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. असमौली सीट पर 67.84 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 71.63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. संभल में पिछली बार 65.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. वहीं, इस बार यहां 62.87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-
हरेंद्र कुमार – बीजेपी
-
पिंकी सिंह – सपा
-
रफतुल्ला – बसपा
-
मरगूब आलम – आम आदमी पार्टी
Also Read: UP Chunav 2022 Live Updates: 55 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान संपन्न, 586 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
संभल जिला की असमौली सीट सियासी रूप से काफी एक्टिव मानी जाती है. यहां से 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की पिंकी यादव ने जीत हासिल की थी. पिंकी यादव ने भाजपा के नरेंद्र सिंह को 21 हजार वोटों के अंतर से हराया था. बड़ी बात यह है कि पिंकी यादव 2012 से असमौली से विधायक हैं.
Also Read: Sambhal Chunav 2022 Live Updates: संभल की 4 विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 56.88 फीसदी मतदान
संभल जिले की असमौली विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाता सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ यादवों और किसानों की तादाद भी ज्यादा है. इस सीट पर माई समीकरण (मुस्लिम-यादव) फैक्टर चुनाव के नतीजे तय करते है.