संभल कोल्ड स्टोरेज हादसा, 14 मजदूरों की मौत, सिसकियों में डूबा गांव, शव पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन

संभल में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. चंदौसी में कोल्ड स्टोर हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. मरने वाले मजदूर चंदौसी और बदायूं जनपद के रहने वाले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2023 7:37 AM
an image

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. चंदौसी में कोल्ड स्टोर हादसे में 14 मजदूरों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. कोल्ड स्टोरेज हादसे का शिकार मृतकों में 5 मजदूर एतोल गांव के रहने वाले थे. शव पहुंचते ही गांव में चीख पुकार से पूरा क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया.

संभल हादसे में 14 मजदूरों की मौत

दरअसल बीते गुरुवार को संभल के चंदौसी के एतोल गांव के पास कोल्ड स्टोरेज की इमारत अचानक ढह जाने से कई मजदूर दब गए. दो दिन से बचाव कार्य जारी रहा. जिसमें 14 मजदूरों की मौत हो गई और 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वाले मजदूर चंदौसी और बदायूं जनपद के रहने वाले थे.

संभल हादसे में मरने वाले और घायलों के नाम

संभल हादसे में मारे गए लोग गांव एतोल निवासी रोहताश उर्फ टीटी (28 वर्ष), बर्रई गांव के राकेश (30 वर्ष) और इश्तियाक (30 वर्ष) निवासी मई के रूप में हुई है. कई की पहचान अभी नहीं हुई है. वहीं घायलों में महेश (30 साल), सूरज (30 साल), किशोरी (26 साल), भूरे (26 साल) निवासी एतोल, राममोहन (32 साल), प्रेम (27 साल) निवासी कैथल, मनोज (28 साल) निवासी बर्रई, रूप सिंह (35 साल), अरुण (30 साल) निवासी रामनगर, राजेंद्र (30 साल) हैं.

Also Read: संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में 11 की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2 लाख रुपए
सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

बता दें हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे. सीएम योगी ने सभी घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. CM ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की. कमिश्नर डीआईजी शलभ माथुर मुरादाबाद की अध्यक्षता में जांच होगी. हादसे के कारणों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट कमेटी देगी.

Exit mobile version