लखनऊ: संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के हत्यारे विजय यादव की तीन दिन की रिमांड कोर्ट ने मंजूर की है. पुलिस ने उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया था. पुलिस गुरुवार से विजय यादव से पूछताछ करेगी. उसके पूर्व के बयानों और पुलिस की तफ्तीश में मिले तथ्यों के आधार पर उससे पूछताछ होगी. विजय यादव के पूर्व बयान और तफ्तीश में मिली जानकारी में कई पेंच हैं. पुलिस का मानना है कि रिमांड के दौरान विजय से कुछ जानकारी निकलायी जा सकेगी.
#WATCH | Uttar Pradesh: Vijay Yadav, accused of killing gangster Sanjeev Jeeva inside Lucknow Civil Court, was brought to Lucknow Court. pic.twitter.com/2z3jiCG7z1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव महोश्वरी उर्फ जीवा के हत्यारी विजय यादव की रिमांड मिलने के बाद कई राज खुलने की उम्मीद है. संजीव की सुपारी देने और असलहा देने वाले व्यक्ति का नाम जानना पुलिस के लिये अभी तक सबसे महत्वपूर्ण सवाल बना हुआ है. वजीरगंज पुलिस ने विजय की रिमांड के लिये सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था.
संजीव जीवा के हत्यारे विजय यादव पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. वह गुरुवार सुबह कल सुबह 10 बजे से 17 जून की शाम 5 बजे तक पुलिस की कस्टडी रिमांड में रहेगा. प्रभारी सीजेएम के कोर्ट ने बुधवार को विजय की कस्टडी रिमांड मंजूर की. रिमांड के दौरान विजय को उसकी बतायी हुई जगहों पर भी ले जा सकती है. वहीं कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में पुलिस विजय यादव से पूछताछ करेगी.
-
मुंगेर तथा मुंबई ले जा सकती है पुलिस-
-
विजय को किसने और क्यों सुपारी दी?
-
जिस असलम का नाम विजय ले रहा है वह कौन है
-
विजय को असलहा किसने दिया
-
क्या विजय के साथ इस हत्याकांड में और कोई भी शामिल था