सुप्रीम कोर्ट पहुंची संजीव जीवा की पत्नी, अंतिम संस्कार में शामिल होने की मांगी इजाजत, सामने आई ये वजह…
संजीव जीवा हत्याकांड की जांच में आरोपी विजय से एसआईटी जल्द पूछताछ की तैयारी में है. इसके अलावा जीवा के परिजनों से भी जानकारी की जाएगी. इस बीच जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अंतिम संस्कार में शाामिल होने और संरक्षण की मांग की है. पायल के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
Lucknow: राजधानी लखनऊ के कोर्ट परिसर में हुई गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या का मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में छाया हुआ है. इस सनसनीखेज मर्डर केस के खुलासे के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है, वहीं जीवा के बाद उसकी पत्नी को अब अपने ऊपर कानून का शिकंजा कसने का डर सता रहा है.
इसके मद्देनजर जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें अपने पति के अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल होने की अनुमति और संरक्षण के लिए अंतरिम राहत की मांग की गई है.
गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट पहुंची. पायल माहेश्वरी ने खुद की जान को खतरा बताते हुए मांग की है कि उसे गिरफ्तार नहीं किया जाए. पायल के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसे फरार भी बताया जा रहा है.
ऐसे में पायल को आंशका है कि पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. गिरफ्तार होने की सूरत में उसकी भी हत्या हो सकती है. वहीं यूपी सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि अगर कोर्ट पायल को राहत देती है, तो उसे कोई आपत्ति नहीं है.
वहीं जीवा की हत्या के बाद उसकी मां और सास ने यूपी सरकार से भी गुहार लगाई है. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी और बच्चों को नहीं फंसाने की गुहार लगाई गई है. कहा गया कि जीवा की पत्नी पर परिवार की जिम्मेदारी है, अब कुछ ऐसा नहीं होना चाहिए, जिससे परिवार प्रभावित हो.
इस बीच संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव पहुंचने वाला है. जीवा का शव उसके पैतृक गांव आदमपुर में पहुंचने से पहले ही परिवार वहां पहुंच चुका है. जीवा की मां और सास ने सरकार से हत्या के बाद पायल माहेश्वरी और बच्चों के लिए मदद की गुहार लगाई है.
इससे पहले फरवरी 2021 में जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा था. इस पत्र में उसने पति जीवा की हत्या की आशंका जताई थी. पायल ने कहा था कि जीवा जेल में बंद है. उसकी हत्या के लिए लगातार साजिश की जा रही है. जेल के अंदर या कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी हत्या हो सकती है. 30 जनवरी 2021 को एक बड़े अधिकारी ने जेल में पहुंचकर पेशी के दौरान हत्या कराने की धमकी दी थी. पायल ने पत्र के जरिए मांग की थी कि उसके पति की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाए.