Sanjeev Maheshwari Murder: लखनऊ में कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जीवा को मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. वकील की ड्रेस में बदमाश ने जीवा को गोली मारी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बुधवार को हुए गोलीकांड के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक – चौबंद कर दी गई है. शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना से नाराज डीजीपी विजय कुमार ने सभी जिला कोर्ट में तत्काल सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने सभी जिलों में आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना जांच के अंदर जाने की अनुमति न दी जाए. फायरिंग के बाद स्पेशल डीजी भी घटनास्थल पर पहुंचे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित करने के आदेश दिए. तीन सदस्य एसआईटी टीम में मोहित अग्रवाल एडीजी टेक्निकल नीलाब्जा चौधन प्रवीण कुमार आईजी अयोध्या शामिल है. जो पूरे मामले की जांच कर । हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेंगे. एसआईटी नें जांच शुरू कर दी.
Advertisement
Sanjeev Maheshwari Murder: संजीव जीवा की हत्या के बाद Court की Security बढ़ी, हो रही जांच
Sanjeev Maheshwari Murder: कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. जीवा को मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है. वकील की ड्रेस में बदमाश ने जीवा को गोली मारी. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement