UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा. इस चरण में संतकबीरनगर की चार विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.
-
मेंहदावल
-
खलीलाबाद
-
धनघटा
Also Read: Menhdawal Assembly Chunav: BJP को मेंहदावल सीट पर 1993 के बाद 2017 में मिली जीत, 2022 में फिर खिलेगा कमल?
मेंहदावल विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सिंह बघेल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के अनिल कुमार त्रिपाठी को 42 हजार 914 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के लक्ष्मीकांत, 1996, 2002, 2007 में सपा के अब्दुल कलाम, 1989, 1991, 1993 में बीजेपी के चंद्र शेखर सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी-निषाद पार्टी के गठबंधन ने अनिल कुमार त्रिपाठी, सपा ने जयराम पांडेय, बसपा ने ताबिज खां और कांग्रेस ने रफीका खातून को प्रत्याशी बनाया है.
Also Read: Dhanghata Assembly Chunav: बीजेपी को 2017 में मिली जीत, इस बार सपा करेगी वापसी?
-
कुल मतदाता : 4,56,309
-
पुरुष : 2,43,148
-
महिला : 2,12,437
-
थर्ड जेंडर- 31
खलीलाबाद विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के मशहूर आलम चौधरी को 42,914 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में पीस पार्टी के डॉ. मोहम्मद अयूब, 2007 में बसपा के भगवान दास, 2002 में बीजेपी के द्वारिका प्रसाद, 1996 में जनता दल के राम आसरे पासवान, 1993 में बीजेपी के राम प्रकाश, 1991 में बीजेपी के राम चरित्र विधायक बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अंकुर राज तिवारी, सपा ने दिग्विजय नारायण, बसपा ने आफताब आलम और कांग्रेस ने अमरेंद्र भूषण पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
-
कुल मतदाता : 4,53,734
-
पुरुष : 2,42,946
-
महिला : 2,10,785
-
अन्य: 3
Also Read: Khalilabad Assembly Chunav: 1993 के बाद 2017 में जीती बीजेपी, इस बार अंकुर राज तिवारी खिलाएंगे कमल?
धनघटा (सुरक्षित) विधानसभा सीट से से 2017 में बीजेपी के श्रीराम चौहान की जीत हुई थी. उन्होंने सपा के अलगू प्रसाद को 16,909 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के अलगू प्रसाद चौहान विधायक रहे. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने गणेश चंद्र चौहान, सपा ने अलगू प्रसाद चौहान, बसपा ने संतोष बेलदार और कांग्रेस ने शांति देवी को प्रत्याशी बनाया है.
-
कुल मतदाता : 385363
-
पुरुष : 2,06,092
-
महिला : 1,79,254
-
थर्ड जेंडर- 17
Posted By: Achyut Kumar