UP Chunav 2022: यूपी इलेक्शन से सपना चौधरी का खास कनेक्शन, इस सीट पर प्रचार करेंगी हरियाणा की डांसर!

सपना चौधरी की खास मानी जानी वाली पूनम पंडित को भी यूपी चुनाव में टिकट मिला है. माना जा रहा है कि सपना चौधरी भी पूनम पंडित के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए आ सकती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 12:32 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी विभिन्न पार्टियों के टिकट बंटवारे में तरह-तरह के रोचक चेहरे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश चुनाव से मशहूर डांसर सपना चौधरी का नाम भी जुड़ गया है. सपना चौधरी की खास मानी जानी वाली पूनम पंडित को भी यूपी चुनाव में टिकट मिला है. माना जा रहा है कि सपना चौधरी भी पूनम पंडित के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए आ सकती हैं. इस पर सपना चौधरी की तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने बुलंदशहर जिले की स्याना सीट से सपना चौधरी की बाउंसर रही पूनम पंडित को टिकट दिया है. पूनम पंडित को टिकट मिलने के बाद वो सुर्खियां बटोर रही हैं. 26 साल की पूनम पंडित मूल रूप से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद ब्लॉक के इस्माइलपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता नहीं हैं. पूनम ने हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के बाउंसर के रूप में काम किया है.

पूनम पंडित ने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा और दिल्ली में कई जगहों पर किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाया था. मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में भी पूनम पंडित को मंच पर देखा गया था. बाद में पूनम पंडित ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर ली थी. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 40 फीसदी टिकट को महिलाओं को देने का ऐलान किया है. इसके बाद पूनम पंडित का टिकट पक्का माना जा रहा था. अब, स्याना से वो कांग्रेस कैंडिडेट हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: बुलंदशहर के स्याना में हर चुनाव का रहा चौंकाने वाला रिजल्ट, इस बार क्या होंगे नतीजे?

बुलंदशहर की बात करें तो जिले में विधानसभा की सात सीट हैं. इनमें सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, शिकारपुर, डिबाई और खुर्जा शामिल हैं. इस जिले में हर चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होते हैं. स्याना विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को मतदान होने हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर देवेंद्र सिंह लोधी जीत दर्ज करने में सफल हुए थे. इस सीट पर मुस्लिम, दलित मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके अलावा धामण, जाट, ठाकुर और वैश्य मतदाता भी 15 से 22 फीसदी के करीब हैं.

Exit mobile version