15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: नेशनल हेल्थ मिशन UP में 1199 पदों पर निकली भर्तियां, लाखों रुपये होगी सैलरी, जानें डिटेल

Sarkari Naukri: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (National Health Mission Uttar Pradesh) ने 1199 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. ये भर्तियां बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, जनरल सर्जन और आर्थोपेडिक सर्जन आदि पदों के लिए हैं.

NHM UP Recruitment Application Begins: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश (National Health Mission Uttar Pradesh) ने स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. प्रदेश में कुल 1199 पदों पर भर्ती ​के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक आवेदन कर सकते हैं.

इन विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए मांगे गए आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के माध्यम से 119 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें चिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ-एसएनसीयू, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, फिजिशियन-चेस्ट फिजिशियन-जनरल मेडिसिन स्पेशलिस्ट-एमडी मेडिसिन स्पेशलिस्ट, जनरल सर्जन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक-आर्थोपेडिक सर्जन, पैथोलॉजिस्ट चिकित्सा अधिकारी, हृदय रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और नेत्र शल्य चिकित्सक आदि के पद हैं.

अलग-अलग पदों के लिए डिग्री और अनुभव

एनएचएम यूपी भर्ती 2023 के तहत स्पेशलिस्ट के 1119 पदों की घोषणा की गई है. पदों के मुताबिक डिग्री और एक से तीन वर्ष का अनुभव होने चाहिए. वहीं स्पेशलिस्ट के पद के लिए 65 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. हालांकि विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2023 की शाम 6:00 बजे तक है. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अवश्य देख लें.

पांच लाख तक हो सकता है वेतन

आवेदन करने वाले चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए ऑनलाइन वह धनराशि बताएंगे, जिसे वह वेतन के रूप में चाहते हैं. यह धनराशि अधिकतम 5 लाख रुपये तक हो सकती है. जहां केवल एक चिकित्सक ने आवेदन किया होगा, वहां उनके मांगे गए वेतन पर प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति दी जाएगी. लेकिन, जहां अधिक आवेदन आएंगे वहां देखा जाएगा कि किस चिकित्सक ने कम वेतन मांगा है, इसके आधार पर उनकी तैनाती की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आवेदन करने के इच्छुक चिकित्सकों को आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद होम पेज पर Opportunities लिंक पर क्लिक करें.

  • अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और फिर आवेदन फार्म भरना शुरू करें.

  • अब फॉर्म भरने के बाद डाउनलोड कर लीजिए.

  • आवेदक को फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लेना चाहिए.

अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं होंगे आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म इसलिए डाउनलोड कर लेना चाहिए, क्योंकि चयन प्रकिया के दौरान आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जरूरी होती है. अंतिम क्षण में किसी समस्या से बचने और समय बचाने के लिए अभी से हार्ड कॉपी अपने पास रखना बेहतर होगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश इन पदों पर भर्ती के आवेदन करने की समय सीमा समाप्त होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें