यूपी: कारागार विभाग के जेल वार्डर सहित 3500 पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें योगी सरकार कब जारी करेगी शासनादेश
कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर शासन स्तर पर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद इन पदों पर भर्ती को लेकर शासनादेश जारी किया जाएगा. बताया जा रहा कि विभाग में समूह 'क' से लेकर समूह 'घ' तक कुल 3500 पदों पर भर्ती की जानी है.
Lucknow: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है. विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पदोन्नति बोर्ड को इस संबंध में पत्र लिखा गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर शासन स्तर पर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद इन पदों पर भर्ती को लेकर शासनादेश जारी किया जाएगा. बताया जा रहा कि विभाग में समूह ‘क’ से लेकर समूह ‘घ’ तक कुल 3500 पदों पर भर्ती की जानी है. सभी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाएगी, जिससे युवाओं को यहां नौकरी करने का बड़ा अवसर मिल रहा है.
जानकारी के मुताबिक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में मौजूदा समय में कुल 3504 पद खाली हैं. समूहवार पदों की बात करें तो समूह ‘क’ के 156 पर स्वीकृत हैं. जिनमें से 107 पर रिक्त हैं. इसी तरह समूह ‘ख’ के 738 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 326 पद खाली हैं. जबकि समूह ‘ग’ में 10543 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 2808 और समूह ‘घ’ में 682 स्वीकृत पदों में से 263 पद रिक्त हैं. इस तरह कुल 12119 स्वीकृत पद के सापेक्ष वर्तमान में 8769 पद पर अधिकारी—कर्मचारी तैनात हैं और शेष पद रिक्त हैं. रिक्त पदों के कारण संबेधित कार्य समय से पूरा करने में दिक्कतें हो रही हैं. महत्वपूर्ण महकमा होने के कारण सभी रिक्त पदों पर भर्ती तत्काल जरूरी है.
बताया जा रहा है कि विभाग में जेल वार्डर के 7815 पदों की तुलना में 2068 पद रिक्त हैं. कारागार जैसे संवेदनशील स्थान पर सभी जगह जेल वार्डर की तैनाती बेहद जरूरी है, ताकि व्यवस्था सुचरू रूप से चल सके. ऐसे में अब सभी रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है. इस संबंध में विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पदोन्नति बोर्ड को पत्र लिखा गया है. संभावना जताई जा रही है कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया मई माह में प्रारंभ हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासनादेश जारी करने का निर्देश दिया है.