Satta King: आईपीएल मैच रद्द हुआ तो पकड़े गये सट्टेबाज, गैंग के कई अन्य सदस्य पुलिस के रडार पर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 3 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच था. धोनी को लेकर क्रिकेटरों में विशेष क्रेज था. वहीं सट्टेबाज भी इस मौके पर हर हालत में भुनाना चाह रहे थे. अचानक पानी बरसने से सट्टेबाजों (Satta Mafia) काे करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया था.
लखनऊ: आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच में सट्टेबाज (Satta King) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के चौकों-छक्कों पर सट्टा (Betting) लगवा रहे थे. लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और रुपयों को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि यह पुलिस के संज्ञान में आ गया. इसके बाद इस पूरे गैंग को पकड़ लिया गया.
महेंद्र सिंह धोनी के छक्कों पर लगाया गया था बड़ा दांव
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 3 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच था. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेटरों में विशेष क्रेज था. वहीं सट्टेबाज भी इस मौके पर हर हालत में भुनाना चाह रहे थे. लेकिन बारिश क्रिकेटरों के उत्साह और सट्टेबाजों (Satta King) के मनसूबों पर पानी फेर दिया. बताया जा रहा है कि अचानक पानी बरसने से सट्टेबाजों (Satta Mafia) का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
Also Read: Satta King: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स पर लगा था दांव
किराये के मकान में था सट्टेबाजों का अड्डा
आईपीएल (IPL 2023) के तीन मई को हुये मैच में सट्टा (Betting) लगवाते तीन लोगों को आशियाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार पकड़ा था. सट्टेबाजों (Satta King) के नाम सरोजनी नगर निवासी मो.शहबाज, मो. हुमायूं और गोमती नगर निवासी आबाद अहमद है. तीनों सट्टेबाज (Satta Mafia) मूलरूप से हमीरपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने सरोजनी नगर में किराये के मकान में इन लोगों ने सट्टेबाजी (Betting) का सेटअप लगा रखा था.
सट्टेबाजों के खाते सीज
एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सट्टेबाजों (Satta King) का कमरे में सेटअप के अलावा अलावा चाय व पान की दुकानों, होटलों में इनका नेटवर्क था. नगद रुपये लेने की जगह यह ऑनलाइन अपने खाते में पैसा लेते थे. तीनों सट्टेबाजों (Satta Mafia) के कई खातों का भी पता चला है. खातों को सीज करा दिया गया है.