लखनऊ. जिला मऊ के समग्र विद्यालय माहपुर के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक शनिवार का दिन मस्ती भरा होता है. पिछले शनिवार को विद्यार्थियों ने पानी पुरी का स्वाद चखा था. इस शनिवार (6 मई )उन्होंने तरबूज खा लिया. स्कूल में आठ शिक्षक हैं जो छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए अपनी कमाई से योगदान करते हैं. कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा गुलनाज बानो और कक्षा 4 की आफरीन खान ने कहा कि वे शनिवार को स्कूल कभी नहीं छोड़ती क्योंकि यह उनके लिए एक मजेदार दिन होता है. इंटरवल के बाद सभी कक्षाओं के छात्र कॉमन एरिया में इकट्ठा होते हैं . यहां शिक्षक उन्हें सरप्राइज देते हैं. ऐसा पिछले कई महीनों से हो रहा है.
समग्र विद्यालय माहपुर के प्रधान अध्यापक प्रेम शंकर तिवारी और उनके साथी शिक्षक छात्र- छात्राओं में खुशी और मुस्कान लाने की पहल कर रहे हैं. स्कूल में एक सहायक अध्यापक बताते हैं कि अपने छात्रों को मस्ती करते हुए देखकर हमें बहुत खुशी होती है.अमूमन इस तरह के आयोजन निजी स्कूलों में देखने को मिलते है. फिर हमने इसे अपने सरकारी स्कूल में भी शुरू करने का फैसला किया. शिक्षक राजीव मौर्य बताते हैं कि “गर्मियों का मौसम आ गया है और तरबूज अपने मीठे और ताज़ा स्वाद के कारण हर फल प्रेमी का पसंदीदा है. इस दौरान एक शिक्षक ने छात्रों को समझाया कि तरबूज न केवल गर्मियों में पानी की कमी को दूर रखता है, बल्कि हमारे शरीर को शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट और आवश्यक विटामिन भी प्रदान करता है”.
विद्यार्थियों के लिए इस शनिवार को तरबूज पार्टी रखी गयी थी. तरबूजों को काटकर मेज पर रखा गया और छात्रों को आमंत्रित किया गया कि वे अपने तरबूत खांए और फल के लाभों को जानें. शिक्षक मौर्य बताते हैं कि “छात्रों को फलों का स्वाद लेते हुए देखना और इस प्रक्रिया में इसके लाभों के बारे में सीखना बहुत खुशी देता है. 250 छात्रों में से 200 से अधिक स्कूल में उपस्थित थे. मध्याह्न भोजन के बाद तरबूज पार्टी शुरू हुई. सभी आठ शिक्षक स्वेच्छा से शनिवार को छात्रों के लिए आनंदमय बनाने में योगदान करते हैं. बच्चों का कहना था कि हमें आज स्कूल में मेज पर अच्छी तरह से कटा हुआ तरबूज देखने में बहुत मज़ा आया.