सऊदी एयरलाइन लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए संचालित करेगी 45 उड़ानें, हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

लखनऊ एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से 21 मई से 6 जून तक 45 विमान हज यात्रियों के लिए उड़ेंगे. इस बार 14 हजार से अधिक यात्री लखनऊ हवाईअड्डे से मदीना तक की यात्रा करने की उम्मीद है.

By Radheshyam Kushwaha | May 19, 2023 7:20 PM
an image

लखनऊ. हज यात्रा पर इस बार सऊदी एयरलाइन ने लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए 45 विमान उड़ाने की तैयारी में है. लखनऊ एयरपोर्ट से इस बार करीब 14 हजार लोग यात्रा करेंगे. लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से 21 मई को उड़ान शुरू होगी. बताया जा रहा है कि हज यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ एयरपोर्ट से 21 मई से 6 जून तक 45 विमान हज यात्रियों के लिए उड़ेंगे. इस बार 14 हजार से अधिक यात्री लखनऊ हवाईअड्डे से मदीना तक की यात्रा करने की उम्मीद है. हज के लिए विशेष उड़ानें सऊदी एयरलाइंस द्वारा संचालित करेगी.

हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम

लखनऊ एयरपोर्ट से 21 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस दिन 298 यात्रियों को लेकर फ्लाइट लखनऊ से मदीना के लिए उड़ान भरेगी. इसके बाद 21 मई को दोपहर 03 बजकर 05 मिनट उड़ेगी. इसमें 298 यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. जानकारी के अनुसार, लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि साल 2022 की तुलना में इस बार हज यात्रियों की संख्या 154 प्रतिशत ज्यादा है. ईस वर्ष लगभग 11,500 यात्री हज के लिए रवाना होंगे. जबकि 2022 में यह संख्या 5, 500 थी. इसके अलावा, वाराणसी से लगभग 2, 500 यात्री भी लखनऊ आएंगे. वह भी लखनऊ से ही यात्रा करेंगे. ऐसे में संख्या 14 हजार के करीब पहुंचेगी.

Also Read: गोरखपुर में ब्याह के घर आयी दुल्हन का कारनामा, पत्नी की हकीकत जान दूल्हे का छूटा पसीना
हज यात्रियों के लिए विशेष सुविधा

हज यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल-1 में प्रवेश के लिए एक विशेष गेट की सुविधा मिलेगी. एक हेल्प डेस्क आवंटित है. यात्रियों को हज यात्रा के लिए सुरक्षित रूप से रवाना करने के लिए हवाईअड्डा सभी संबंधित हितधारकों के साथ काम कर रहा है. “सीआईएसएफ, आप्रवासन और सीमा शुल्क अधिकारियों के समन्वय में एक अलग बैगेज स्क्रीनिंग सुविधा भी बनाई गई है. हम हज यात्रियों की आवाजाही के लिए राज्य हज समिति के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Exit mobile version