Sawan 2023: सावन में करें ये उपाय और पाएं समृद्धि, खुशहाली
Sawan Shivratri Upay: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस बार भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए सावन 2 महीने का रहेगा. सावन के महीने में आने वाले सोमवार व्रत, सावन प्रदोष व्रत और सावन शिवरात्रि की तिथियों का विशेष महत्व होता है.
Sawan Shivratri Upay: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस बार भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना के लिए सावन 2 महीने का रहेगा. सावन के महीने में आने वाले सोमवार व्रत, सावन प्रदोष व्रत और सावन शिवरात्रि की तिथियों का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है इन तिथियों पर भोलेनाथ की पूजा-उपासना और उपाय करने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है और हर तरह की मनोकामना की पूर्ति होती है. इस साल सावन शिवरात्रि का महापर्व 15 जुलाई को है. इसी के साथ सावन शिवरात्रि पर वृद्धि योग बन रहा है. शुभ योग बनने से सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने पर दोगुने फल की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र में सावन शिवरात्रि पर कुछ उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और कई तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं सावन शिवरात्रि के दिन कौन-कौन से उपाय कारगर सिद्ध होते हैं.