लखनऊ. सावन माह (Sawan 2023) की कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है. यह महीना भोलेनाथ के भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. कावड़ यात्रियों को लेकर नोएडा रोडवेज डिपो ने विशेष तैयारियां की हैं. रोडवेज डिपो द्वारा करीब 60 बसों का संचालन एक जुलाई से शुरू किया गया है, जो श्रद्धालुओं को सीधे नोएडा से हरिद्वार पहुंचाएंगी. इसके साथ ही 24 घंटे कावड़ यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. सावन माह में नोएडा और आसपास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं और जल लेकर आते हैं.
यात्रा से संबंधित पूछताछ करने के लिए डिपो में अलग से काउंटर खोला गया है, जो सिर्फ कांवड़ यात्रियों को यात्रा से संबंधित तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएगा. कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न हो, इसके लिए रोडवेज डिपो के साथ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बंदोबस्त का खाका तैयार कर लिया है. चार जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, जो 17 जुलाई तक लागू रहेगा. इस दौरान कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों पर पूर्णत: तक प्रतिबंध रहेगा. इस संबंध में प्रदेश के सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं. चार जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.
Also Read: UP Weather Live: यूपी में 6 जुलाई तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
गाजियाबाद पुलिस ने सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. हालांकि, ट्रैफिक एडवाइजरी प्रदेश के सभी जिलों में जारी की गयी है , ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यह एडवाइजरी भारी वाहनों के लिए चार और पांच जुलाई की मध्य रात 12 बजे से 18 जुलाई सुबह आठ बजे तक लागू रहेगी. इसके साथ ही हल्के-मध्यम वाहनों के लिए नौ जुलाई की रात 12 बजे से 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगी. भारी वाहनों (ट्रक, बस, ट्रैक्टर और कैंटर) के लिए एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन महाराजपुर बॉर्डर/ज्ञानी बॉर्डर/तुलसी निकेतन/लोनी तिराहा से होकर गाजियाबाद शहर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा.