Sawan 2024: सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में उमड़े भक्त, जलाभिषेक के लिए लगी लंबी लाइन
Sawan 2024: सावन के चौथे सोमवार को यूपी में महादेव की पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच गए थे. सभी प्रमुख शिवालयों में भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी.
लखनऊ: सावन के चौथे सोमवार (Sawan 2024) को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर सहित यूपी के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ महादेव के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी. तड़के ही भक्त भोलेनाथ के दर्शन-पूजन के लिए लाइनों में लग गए थे. मुरादाबाद में सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर भक्तों ने बाबा प्राचीन शिवगंगा मंदिर में पूजा-अर्चना की. गोरखपुर में भी भक्तों ने बाबा मुंजेश्वर नाथ मंदिर में भक्त महादेव के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े. अयोध्या में नागेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों ने बेल पत्र, धतूरा, फूल आदि से भोलेनाथ का अभिषेक किया.
अपडेट हो रही है…