ओम प्रकाश राजभर बोले- जब धरती पर Chandrayaan-3 करेगा लैंडिंग तो करेंगे स्वागत, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजा
चंद्रयान-3 को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत के उन वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं जो दिन प्रतिदिन रिसर्च करके नई खोज कर रहे हैं. चंद्रयान 3 के सकुशल धरती पर आने का जो समय है. आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए.
UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर आजकल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है कि सोशल मीडिया पर अब उनका ही मजाक बनना शुरू हो गया है. बुधवार को जब चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिग के लिए हर कोई पूजा और प्रार्थना कर रहा था और अपनी शुभकामनाएं दे रहा था, उस वक्त चंद्रयान 3 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कुछ ऐसा कह दिया कि हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया.
दरअसल एक निजी चैनल ने ओम प्रकाश राजभर से चंद्रयान 3 की चांद पर सफल लैंडिंग को लेकर सवाल कर दिया लेकिन ओम प्रकाश राजभर ने बिना सोचे-समझे ही बोलना शुरू कर दिया और चांद की जगह धरती पर ही चंद्रयान की लैंडिंग करा दी राजभर इतना भावनाओं में बह गए कि चंद्रयान की जमीन पर लैंडिंग के लिए उन्होंने वैज्ञानिकों को भी बधाई देनी शुरू कर दी.
ओपी राजभर ने जमीन पर कराई चंद्रयान 3 की लैंडिंग
ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि आज चंद्रयान 3 चांद की सतह पर लैंडिंग करने जा रहा है तो आप इस पर क्या कहेंगे? इसके जवाब ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैं भारत के उन वैज्ञानिकों को धन्यवाद देता हूं जो दिन प्रतिदिन रिसर्च करके नई खोज कर रहे हैं. चंद्रयान 3 के लिए हम उनको बधाई देते हैं. चंद्रयान 3 के सकुशल धरती पर आने का जो समय है. आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए. अब उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनके मजे ले रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर छाए रहते हैं. एनडीए में शामिल होने के बाद से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पर काफी तीखे हमले रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने अहीर जाति को लेकर भी ऐसा बयान दे दिया था, जिसपर विवाद हो गया था. हालांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए ये भी कहा कि वो तो सिर्फ पूर्वांचल की कहावत के बारे में बात कर रहे थे.
यूपी में कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता- ओपी पराजभर
वहीं, घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर से पत्रकारों ने अखिलेश यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल किया तो ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा…?” उन्होंने कहा कि “सुन लो ये राजभर कह रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता है. अब उनको किसी पटेल, मौर्य, चौहान, निषाद, बिंद या राजभर को सीएम बनाना पड़ेगा तभी वो सरकार में आ सकते हैं वरना अब वो सरकार में नहीं आ सकते हैं.
ओम प्रकाश राजभर से इस बीच एक पत्रकार ने सवाल किया कि अगर वो आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे तो क्या आप उनके साथ जाएंगे, इसके जवाब में राजभर ने साफ इनकार कर दिया कि वो अब सपा के साथ कभी नहीं जाएंगे. ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा अध्यक्ष पर हमलावर बने हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने सपा के पीडीए फॉर्मूले पर निशाना साधा था.
अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर निशाना
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश पीडीए का शोर तो बहुत मचाते हैं लेकिन टिकट बंटवारे के समय भूल जाते हैं. उन्हें अब पीडीए के साथ ‘एस’ भी जोड़कर ‘पीडीएएस’ कर लेना चाहिए, यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग. उन्होंने दावा किया कि अखिलेश के पीडीए का अब एनडीए में विलय हो गया है. एनडीए ने पीडीए को टिकट दे दिया है, अब सपा को कुछ नहीं मिलेगा. उन्हें सिर्फ गिनती के कुछ वोट ही मिलेंगे.