UP News: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर, 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे ठंड को देखते हुए स्कूलों को 15 दिन बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. सभी स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.
UP News: पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप चल रहा है. लोग ठंड से कांप रहे हैं. बारिश होने से गलन भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसी को देखते हुए शासन ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश कक्षा एक से आठ तक पर लागू होगा.
देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी ओमिक्रोन का खतरा मंडरा रहा है. इसलिए कोई भी स्कूल किसी भी छात्र को ऑफलाइन क्लास लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अभिभावकों की सहमति लेनी होगी. इसके अलावा, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. प्रदेश के सभी बोर्डों के स्कूलों पर यह गाइडलाइन लागू होगी.
Also Read: Lucknow News: 1 जनवरी से नए अवतार में नजर आएगी UP पुलिस?, जानें क्या है सच
प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा के आदेश को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और डीआईओएस को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी. यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि स्कूल में किसी छात्र-छात्रा में जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाकर घर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर ही कोई आयोजन किया जाए.
स्कूलों में इन बातों का रखें ध्यान
-
प्रार्थना सभा, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए
-
स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण भी अनिवार्य रूप से किया जाए
-
स्कूलों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाए
-
स्कूल में प्रवेश करते समय सभी की थर्मल स्कैनिंग की जाए
-
गेट पर हाथों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था हो
-
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए
-
वाहनों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाए
-
बसों के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए
Posted By: Achyut Kumar