यूपी के मुरादाबाद में SDM के ड्राइवर की हत्या, 5 महीने पहले आधी उम्र की लड़की से की थी शादी, जानें पूरा मामला
मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर बैंक कालोनी में शुक्रवार की रात SDM के ड्राइवर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. ड्राइवर अपने कमरे में खून से लथपथ मिला. उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था. वहीं सिर से खून बह रहा था. और घर का मेन गेट भी खुला हुआ था.
Lucknow : यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर बैंक कालोनी में शुक्रवार की रात SDM के ड्राइवर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. ड्राइवर अपने कमरे में खून से लथपथ मिला. उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था. वहीं सिर से खून बह रहा था. और घर का मेन गेट भी खुला हुआ था.
चौकीदार की सीटी की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो उनको घटना की जानकारी हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी. पुलिस, ड्राइवर को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
बेटे ने आधी रात को फोन करके दी पुलिस को सूचना
दरअसल, मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर बैंक कालोनी में ड्राइवर जयदेव सिंह अपने दो मंजिला मकान में परिवार के साथ रहते थे. जयदेव के बेटे निहाल सिंह ने शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे पुलिस को सूचना दी. उसने बताया कि पिता के सिर से खून बह रहा है. वो जख्मी हालत में बेहोश पड़े हैं.
पुलिस मौके पर पहुंची तो जयदेव खून से लथपथ था. उसके आसपास भी काफी खून पड़ा था. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई. जहां डाक्टरों ने जयदेव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक ने आधी उम्र की लड़की से की थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक 5 महीने पहले ही जयदेव ने अपने से आधी उम्र की लड़की से दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी पुष्पा कौर का 25 जुलाई 2022 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद उसके पिता जयदेव ने 25 नवंबर 2022 को दीपा कौर (22 साल) से दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी से जयदेव को 3 संतान हैं.
इनमें बड़ा बेटा निहाल सिंह रुद्रपुर में रहकर पढ़ाई करता है. बाकी दोनों बच्चे सतनाम सिंह (14 साल), सिमरन कौर (11 साल) और जयदेव की दूसरी पत्नी वारदात के वक्त घर में ही मौजूद थे. मूल रूप से संभल जिले में एंचौड़ा कम्बौह थाना क्षेत्र के गांव मढ़ावली रसूलपुर निवासी जयदेव सिंह सरकारी ड्राइवर था. इन दिनों वह कांठ के एसडीएम जगमोहन गुप्ता की गाड़ी चला रहा था.
रात 1:30 बजे हो चुकी थी हत्या- बेटा निहाल सिंह
जयदेव के बेटे निहाल सिंह ने बताया कि पापा को AC में सोने की आदत नहीं थी. ऊपर के कमरे में मेरे दोनों भाई-बहन और मम्मी एसी चलाकर सो रहे थे. इसलिए पिता नीचे के कमरे में सोने चले गए. रात 11 बजे तक वो बिल्कुल ठीक थे. 1:30 बजे चौकीदार की सीटी की आवाज सुनकर मेरे भाई सतनाम की आंख खुली. सतनाम और मम्मी दीपा कौर नीचे पापा को देखने गए तो वो अपने कमरे में खून से लथपथ पड़े थे. घर का मेन गेट खुला पड़ा था.
पुलिस बोली- बड़े भाई से था विवाद
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि मृतक जयदेव ने रात अधिक शराब पी थी. रात 11 बजे वो बेहद नशे की हालत में था. परिवार के लोगों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है, लेकिन जयदेव का अपने सगे बड़े भाई से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद उजागर हुआ है. परिवार ने अभी घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.