Jyoti-Alok Maurya Case: ज्योति मौर्य जैसे आए कई अन्य मामले, पति-पत्नी के बीच आई पढ़ाई-नौकरी की दिवार

उत्तर प्रदेश में शादी के बाद सरकारी नौकरी लगने के पर अपने जीवनसाधी को छोड़ने के कई मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. वहीं कई ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जिनमें पत्नी को आगे पढ़ाई भी नहीं करने दी जा रही है.

By Sandeep kumar | July 11, 2023 9:55 AM
an image

Lucknow : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद ने पिछले कई दिनों से देश और प्रदेश में हलचल मचा रखी है. घर-घर इस विवाद की चर्चा हो रही है. यह प्रकरण सामने आने के बाद अब ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें शादी के बाद नौकरी लगने के बाद पार्टनर को छोड़ा गया या उनके साथ गलत व्यवहार किया गया.

वहीं, चर्चा है कि कई लोगों ने दिल्ली के राजेंद्र नगर-मुखर्जी नगर, इलाहाबाद (प्रयागराज) के साथ बाकी जगहों पर कोचिंग कर रही पत्नियों को घर वापस बुला लिया है. यह मामला इतना तूल पकड़ रहा है कि सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

कानपुर देहात में पति को कहा ‘काला नाटा’ और छोड़ा साथ

कानपुर देहात के अर्जुन मौर्य ने अपनी पत्नी पर भी ज्योति मौर्य की तरह ही आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा है कि मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़़ाया-लिखाया. मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग की ट्रेनिंग दिलवाई. लोन लेकर उसकी पढ़ाई का खर्चा उठाया. लेकिन, जैसे ही पत्नी की नौकरी लग गई उसने पति से नाता तोड़ दिया.

अर्जुन का कहना है कि वह मजदूरी करते हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी सविता उन्हें धमकियां भी दिलवा रही हैं. इतना ही नहीं सविता पर यह भी आरोप है कि उन्हें अपने पति को नौकरी मिलने के बाद काला और नाटा कहकर छोड़ दिया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कन्नौज में पति बोला मैं ज्योति मौर्य नहीं बनने दूंगा

वहीं कन्नौज में एक महिला ने राज्यमंत्री के सामने अपनी पढ़ाई जारी रखने का आदेश देने की गुहार लगाई है. मामला जिले के दलेलपुर गांव का है जहां पर दीक्षा नाम की एक महिला ने जनसुनवाई में मंत्री से गुहार लगाई है. दीक्षा ने कहा कि वह शादी के बाद बीएड कर रही थीं और वह एक शिक्षक बनना चाहती हैं.

लेकिन, जैसे ही ज्योति मौर्य वाला मामला सामने आया है उनके पति ने उनकी पढ़ाई ही रुकवा दी है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति ने उनसे कहा है कि ‘पैरों की जूती बनाकर रखेंगे, ज्योति मौर्य नहीं बनने देंगे.’ पढ़ाई के लिए जिद करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई.

प्रयागराज में पति ने थाने में शिकायत दर्ज कर लगाई न्याय की गुहार

प्रयागराज के मेजा इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि नौकरी मिलने के बाद उसे छोड़कर चली गई है. पति रवीन्द्र कुमार का कहना है कि घर का सारा काम करते थे. झाड़ू-पोछा, बर्तन धोने से लेकर खाना बनाने तक और कपड़े भी धोते थे. उसको पढ़ाने के लिए जमीन बेच डाली और जब उसकी नौकरी लग गई तो छोड़कर चली गई. साथ ही पत्नी जान से मरवाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने बताया कि रेश्मा से हमारी शादी 2016 में हुई थी. जब हमारी उससे शादी हुई थी तो वह 11वीं तक पढ़ी थी. इसके बाद ग्रेजुएशन कराया. 2018 में सिपाही की नौकरी लगते ही उसके व्यवहार में बदलाव आने लगा. जब वो हमें पैसा देती थी तो हमसे पूरा हिसाब रखती थी. इसके कुछ दिन बाद वह हमें छोड़कर चली गई.

पति का आरोप है कि पत्नी की सैलरी उसका भाई और जीजा निकालता है. उसका जीजा धमकी दे रहा है. जीजा कहता है कि उसके यहां कोई जाएगा और कुछ कहेगा तो समझ लेना. वहीं पीड़ित रवीन्द्र कुमार की मां कहती हैं कि शादी के बाद सालभर सब सही चलता रहा है. इसके बाद उसका बर्ताव बदलने लगा. पति रवींद्र कुमार ने थाने में शिकायत दी है और न्याय की गुहार लगाई है.

Exit mobile version