SP-RLD Alliance Candidate Second list: सपा-रालोद गठबंधन की दूसरी लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

SP-RLD Alliance Candidate Second list: सपा-रालोद गठबंधन की दूसरी सूची शनिवार को जारी कर दी गई. इस सूची में सात सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2022 5:51 PM
an image

SP-RLD alliance candidate second list: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. सभी प्रत्याशी रालोद के हैं. जारी सूची के मुताबिक, थानाभवन से अशरफ अली, बुढ़ाना से राजपाल बालियान , मीरापुर से चंदन चौहान, मुरादनगर से सुरेंद्र कुमार मुन्नी को टिकट दिया गया है.

Sp-rld alliance candidate second list: सपा-रालोद गठबंधन की दूसरी लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट 2

जारी सूची के मुताबिक, शिकारपुर से किरन पाल सिंह, बरौली से प्रमोद गौड़ और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर रालोद के प्रत्याशी होंगे.

Also Read: UP Election 2022 : सपा-रालोद गठबंधन की पहली लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

इससे पहले रालोद ने 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 10 सपा तो 19 रालोद प्रत्याशी थे. अब 7 प्रत्याशियों के नाम के एलान के साथ ही रालोद के कुल 26 प्रत्याशइयों की घोषणा हो चुकी है.

Also Read: UP Election 2022: आधी आबादी को रिझाने में प्रियंका गांधी ने खेला बड़ा दांव, अखिलेश-जयंत रह गए पीछे

गुरुवार को जारी सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के मुताबिक, कैराना से सपा के नाहिद हसन, शामली से रालोद के प्रसन्न चौधरी और चरथावल से सपा के पंकज मलिक चुनाव लड़ेंगे. वहीं, बागपत से रालोद के अहमद हमीद, मेरठ से सपा के रफीक अंसारी जबकि लोनी से रालोद के मदन भैया को प्रत्याशी घोषित किया गया है..

हापुड़ से रालोद के गजराज सिंह, जेवर से अवतार सिंह भड़ाना औऱ बुलंदशहर से हाजी यूनुस को टिकट दिया गया है. आगरा कैंट से सपा के कुंवर सिंह वकील, फतेहपुर सीकरी से रालोद के ब्रिजेश चाहर, आगरा देहात से रालोद के महेश कुमार जाटव चुनाव लड़ेंगे. सपा के जफर आलम अलीगढ़ और सलमान सईद कोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. रालोद के भगवती प्रसाद सूर्यवंशी को खैर विधानसभा से टिकट दिया गया है.

साहिबाबाद से सपा के अमरपाल, मोदीनगर से आरएलडी के सुदेश शर्मा, धौलाना से सपा के असलम चौधरी, स्याना से आरएलडी के दिलनवाज खान, शामली से आरएलडी के प्रसन्न चौधरी, चरथावल से सपा के पंकज मलिक, पुरकाजी से आरएलडी के अनिल कुमार और खतौली से आरएलडी के राजपाल सैनी को टिकट दिया गया है.

Also Read: UP Election 2022: सपा-रालोद की पहली लिस्ट जारी, आगरा मंडल से आठ प्रत्याशी घोषित

इसके अलावा, नहटौर से आरएलडी के मुंशीराम, किठौर से शाहिद मंजूर, सादाबाद से आरएलडी के प्रदीप चौधरी, छाता से आरएलडी के तेजपाल सिंह, गोवर्धन से आरएलडी के प्रीतम सिंह, बलदेव से आरएलडी की बबिता सिंह, खैरागढ़ से आरएलडी के रौतान सिंह और बाह से सपा के मधुसूदन शर्मा को टिकट दिया गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version