Vande Bharat Train : यूपी में गोरखपुर- अयोध्या- लखनऊ रूट पर मंगवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल किया गया है. ये ट्रेन गोरखपुर से चलकर लखनऊ पहुंची और इसने अपने निर्धारित समय से 13 मिनट कम समय लिया. इस तरह यूपी में अब दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द दौड़ती नजर आएगी. इस ट्रेन की बदौलत लोग कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. यह अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. हालांकि, अधिकांश रूट पर इसकी स्पीड 110-130 के बीच है. वंदे भारत हाईटेक ट्रेन है, इसकी खासियत है कि इसमें ऑन बोर्ड इंफोटेनमेंट, जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, स्लाइडिंग दरवाजे की सुविधा है.
देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर हरी झंडी दिखाई गई थी. यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान करती है और 759 किमी की दूरी तय करके दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचती है. वहीं, किराया कि बात करें तो वाराणसी और नई दिल्ली के बीच एसी चेयर कार का किराया 1,750 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3,305 रुपये है.
दिल्ली से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे से नई दिल्ली से रवाना होती है और दिन में दो बजे तक वाराणसी पहुंच जाती है. वहीं, वाराणसी से ये ट्रेन दिन में तीन बजे रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंच जाती है.
वहीं, राजधानी ट्रेन की किराया की बात करें तो वाराणसी से दिल्ली तक का फर्स्ट क्लास एसी में 3,575 रुपये है. सेकेंड टियर एसी कोच का 2,890 रुपये है. 3 टियर एसी कोच का 2,145 रुपये है. वहीं साधारण ट्रेनों की किराए की बात करें तो स्लीपर कोच में वाराणसी से दिल्ली तक का किराया 430 रुपये है. 3 टियर एसी कोच से यात्रा का किराया 1,085 रुपये है. वही, सेकेंड टियर एसी कोच का 1,545 रुपये है. फर्स्ट क्लास एसी में 2,595 रुपये है.
वाराणसी से दिल्ली तक की सफर में लगने वाले वक्त की बात की जाए तो राजधानी और साधारण ट्रेन से करीब 10 से 13 घंटे का समय व्यतीत होता है. जबकि वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस से आपकी यात्रा महज 8 घंटे में पूरा होती है.