Loading election data...

सीमा हैदर जैसा एक और मामला आया सामने, बांग्ला देश की जूली भी पहुंची इंडिया

जूली और अजय दोनों ने ही फेसबुक पर फेक आईडी बनायी थी. जूली का असली नाम जूलिया अख्तर है. जबकि उसने जूली नाम से फेसबुक आईडी बनायी थी. वहीं अजय सैनी ने चौधरी अजय सिंह के नाम से फेसबुक आईडी बनायी थी. फेसबुक के माध्यम से ही दोनों में प्यार हो गया था.

By Amit Yadav | July 19, 2023 11:32 AM
an image

लखनऊ: सीमा हैदर और सचिन मीणा जैसा एक और मामला सामने आया है. एक मामले में प्रेमिका दूसरे देश पाकिस्तान की है वहीं इस मामले में प्रेमिका बांग्ला देश की है. सीमा और सचिन का प्यार पबजी खेलते-खेलते हुआ. जबकि जो नया मामला सामने आया है, उसमें प्यार फेसबुक से हुआ. सीमा हैदर प्रेम में सरहदें लांघकर इंडिया आ गयी, वहीं बांग्ला देश से जूली अपने प्रेमी के साथ रहने के लिये इंडिया आ गयी.

फेसबुक से हुई जूली से दोस्ती, निकली जूलिया अख्तर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद के सिविल लाइंस गौतम नगर नया गांव निवासी अजय सैनी की दो साल पहले फेसबुक पर बांग्ला देश की जूली से दोस्ती हुई थी. जूली ने अजय को बताया था कि उसके पति की मौत हो चुकी है. उसके एक 11 साल की बेटी है. अजय के प्यार में पागल जूली अपने 11 साल की बेटी हलीमा के साथ लगभग एक साल पहले मुरादाबाद आ गयी थी.

Also Read: सीमा हैदर को लेकर नया खुलासा, पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से डिलीट किया था डाटा, रिकवर करने में जुटी एटीएस
जूलिया ने अपना हिंदू धर्म

यूपी के मुरादाबाद पहुंची जूली ने अजय से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म भी अपना लिया. बताया जा रहा है कि जूली जब अजय के घर पहुंची तो पता चला कि प्रेमी की माली हालत ठीक नहीं है. वह किराए के मकान में रहता है और टैक्सी चलाता है. इसके चलते कुछ दिन बाद अजय और जूली की लड़ाई होने लगी.

अजय और जूलिया ने फर्जी नाम से बनायी फेसबुक आईडी

बताया जा रहा है कि जूली और अजय दोनों ने ही फेसबुक पर फेक आईडी बनायी थी. जूली का असली नाम जूलिया अख्तर है. जबकि उसने जूली नाम से फेसबुक आईडी बनायी थी. वहीं अजय सैनी ने चौधरी अजय सिंह के नाम से फेसबुक आईडी बनायी थी. अजय रील बनाकर फेसबुक पर डालता था. फेसबुक के माध्यम से ही दोनों में प्यार हो गया था.

बांग्ला देश गया अजय

अजय की सच्चाई जानने के बाद दोनेां में बहुत झगड़ा होने लगा था. अचानक तीन महीने पहले अजय जूली के साथ बांग्ला देश चला गया. परिवार वालों ने भी इसकी जानकारी किसी को नहीं दी. इसके बाद कुछ दिन पहले अचानक अजय ने परिवारीजनों को अपना खून से लथपथ फोटो भेजा था और फोन पर बताया था कि जूली उसे भारत नहीं आने दे रही है.

बांग्ला देश में अजय पर धर्म परिवर्तन का दबाव, मारपीट

यही नहीं जूली और उसके परिवारीजन अजय के साथ मारपीट भी कर रहे हैं. उस पर धर्म परिवर्तन करके बांग्ला देश में ही रहने का दबाव बनाया जा रहा है. बहुत कोशिश के बाद भी वह भारत नही आ पा रहा है. इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अजय के परिवारीजनों से मुरादाबाद में पूछताछ की है. खुफिया एजेंसियां भी इस मामले के संज्ञान में आने के बाद सक्रिय हो गयी हैं.

Exit mobile version