योगी के मंत्री का सनसनीखेज दावा, खुलने वाले थे गंभीर राज, विपक्ष ने करवाई अतीक अहमद की हत्या

योगी के मंत्री ने सनसनीखेज दावा किया है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले जब विपक्ष की सरकारें यूपी में होती थीं, तब सभी अतीक का खौफ खाते थे. पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी, जज सुनवाई करने से मना कर देते थे. लेकिन, योगी सरकार ने माफियाओं को ठीक कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 6:44 PM
an image

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किये जाने के बाद यूपी की राजनीति में सियासी भूचाल ला रखा है. एक तरफ विपक्ष योगी सरकर को घेर रहा है तो दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है. इसी बीच योगी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सनसनीखेज दावा किया है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अतीक अहमद की हत्या विपक्ष ने करवाई है. क्योंकि कई गभीर राज खुलने वाले थे. अतीक के पास विपक्ष के कई राज थे, वो उनसे पर्दा उठाने वाला था. इसलिए विपक्ष द्वारा उसकी हत्या करा दी गयी. बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

योगी सरकार ने माफियाओं को ठीक कर दिया: मंत्री धर्मपाल सिंह

मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि पहले जब विपक्ष की सरकारें यूपी में होती थीं, तब सभी अतीक का खौफ खाते थे. पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी, जज सुनवाई करने से मना कर देते थे. लेकिन, योगी सरकार ने माफियाओं को ठीक कर दिया है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह बात चौदौसी में मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान कहा. बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर निशाना साधा था. इससे पहले भी अतीक के बेटे असद का भी एनकाउंटर STF टीम द्वारा कर दिया गया था. उस वक्त भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए थे.

Also Read: लखनऊ की नहर में एक-दूसरे से बंधे मिले शव, दोनों की हत्याकर फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी पुलिस

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के चार आरोपी अभी भी फरार हैं. यूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के बाकी आरोपियों साबिर, गुड्डू मुस्लिम और अरमान के साथ-साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी हुई है. शाइस्ता पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. वह अपने बेटे पति और देवर के जनाजे तक में शामिल नहीं हुई थी. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं.

Exit mobile version