11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seva Mitra: सेवा मित्र एप से घर बैठे लें कुशल इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई की सेवाएं, कैसे लें मदद, यहां जानें

यूपी सरकार का सेवामित्र वह प्लेटफार्म है, जिससे सभी 75 जिलों के नागरिक अपनी रोज़मर्रा की सेवाएं जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, बढ़ई, पेंटर आदि के लिये कुशल कामगारों की सेवाएं आसानी से ले सकते हैं. इन कुशल कारीगरों की बुकिंग आपको एक एप डाउनलोड करना होगा, या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा.

लखनऊ: यूपी सरकार ने लोगों की मदद के लिये सेवामित्र प्लेटफार्म बनाया है. https://sewamitra.up.gov.in/ पर इसकी जानकारी ली जा सकती है. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से Sevamitra app भी डाउनलोड किया जा सकता है. यदि यह भी संभव न हो तो 155330 पर कॉल करके सेवाएं ली जा सकती हैं. सेवा मित्र शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जियो लोकेशन के आधार पर घरेलू सेवाएं उपलब्ध कराता है. एक तरह से यह यूपी के नागरिकों और स्थानीय कुशल कामगारों के बीच एक पुल की तरह काम करता है. इससे उपयोगकर्ताओं को रोजाना एवं लंबे समय की जरूरतों के लिए कुशल कामगार की जरूरत पूरी होती है.

यूपी के नागरिकों के लिए सरकार ने घरेलू सेवाएं देने वाला यह अनोखा प्लेटफार्म विकसित किया है. इस एप से सेवाएं तो मिलती ही हैं, कुशल कारीगरों को रोजगार भी मिलता है. Sevamitra app स्वत: ही उपयोगकर्ता के जिओ लोकेशन (Geo Location) के आधार पर लगभग 5 किलोमीटर की सीमा के अंदर स्थित सेवा मित्र के बारे में सुझाव देता है. लेकिन इसके लिये जरूरी है कि मोबाइल की लोकेशन सर्विस ऑन हो. सेवा मित्र प्लेटफार्म से वर्तमान में 4050 कुशल कारीगर जुड़े हैं.

ये सेवाएं हैं उपलब्ध

  • बढ़ई

  • ब्यूटिशियन

  • पेन्टर

  • नर्सिंग

  • डायग्नोस्टिक्स सर्विसेज

  • प्लंबर

  • बिजली मिस्त्री

  • मोटरसाइकिल मकैनिक

एप ऐसे करें डाउनलोड

सेवा मित्र एप को डाउनलोड करने के लिये आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां से एप को डाउनलोड करें. इससे आप एप में साइन इन करके सेवाएं ले सकेंगे. यदि पहले से गूगल या फेसबुक एकाउंट है तो आप उससे भी लॉगइन कर सकते हैं. नए यूजर को रजिस्ट्रेशन के लिये एक एक ऑनलाइन फार्म भरना होगा. इसमें पहले नाम, फिर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड बनाना होगा. जिससे एप की सेवाएं ली जा सकेंगी. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आपका यूजर नेम होगा और पासवर्ड डालते ही एप से सेवाएं ली जा सकेंगी.

Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे मामले में जिला कोर्ट ने एएसआई को दिया चार सप्ताह का समय
अधिक जानकारी के लिये यहां से ले सकते हैं मदद

  • प्रशिक्षण एवं रोजगार निदेशालय उत्तर प्रदेश, रोजगार भवन, गुरु गोविंद सिंह मार्ग, लखनऊ

  • टोल फ्री नंबर-155330

  • टोल फ्री नंबर-18001805307

  • ई-मेल: sewamitra.up@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें