यूपी में सात IPS अफसरों का तबादला, नीलाब्जा चौधरी को भेजा गया कानपुर, जानें किसे कहां मिली जगह

नीलाब्जा चौधरी को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपराध और मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले नीलाब्जा चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

By Radheshyam Kushwaha | June 20, 2023 3:45 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने सात IPS अफसरों का तबादला कर दिया. वहीं एक IPS का पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है. डीजीपी विजय कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं. नीलाब्जा चौधरी को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपराध और मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले नीलाब्जा चौधरी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि को लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय बनाया गया है. वहीं लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात रहे बबलू कुमार को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद भेजा गया है.

यूपी में सात ips अफसरों का तबादला, नीलाब्जा चौधरी को भेजा गया कानपुर, जानें किसे कहां मिली जगह 3
रविशंकर छवि बने लखनऊ DIG लोक शिकायत

तबादला सूची के अनुसार, रविशंकर छवि को लखनऊ DIG लोक शिकायत बनाया गया है. वह अभी नोएडा में तैनात थे. वहीं राज्य विशेष अनुसंधान दल (एसएसआईटी) के IG अमित वर्मा अभी इस पद पर बने रहेंगे. उनका कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त के लिए तबादला का आदेश निरस्त कर दिया गया है. वहीं आकाश कुलहरी को भी प्रयागराज से लखनऊ लाया गया है. वह प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त थे. अब लखनऊ के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट बनाए गए हैं.

Also Read: बरेली में महिला दारोगा को दूसरे समुदाय के युवक से इश्क करना पड़ा महंगा, कोर्ट मैरिज से पहले संभल रिलीव IPS बबलू कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

तबादला सूची के अनुसार IPS बबलू कुमार को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदार मिली है. वह अब नोएडा में एडिशनल पुलिस कमिश्नर होंगे. IPS पवन कुमार को प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त बनाया गया है. वहीं सुनीति को नोएडा में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. वह अभी तक लखनऊ प्रशासन मुख्यालय में एसपी के पद पर तैनात थीं. वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडेय को प्रयागराज कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. वह लखनऊ में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में एसपी के पद पर तैनात थीं.

Next Article

Exit mobile version