19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईएमआई पर करिये सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा, महाकालेश्वर, सोमनाथ, त्रयंबकेश्वर के दर्शन का मिलेगा मौका

यात्रा 27 जुलाई को शुरू होकर 5 अगस्त को खत्म होगी. 9 रात और 10 दिन के इस टूर में 02 एसी, 03 एसी, स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. मात्र 917 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये जा सकते हैं.

लखनऊ: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगा. यह यात्रा ऋषिकेश से शुरू होगी. इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जाएंगे.

27 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा 27 जुलाई को शुरू होकर 5 अगस्त को खत्म होगी. 9 रात और 10 दिन के इस टूर में 02 एसी, 03 एसी, स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात का शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. एसी/नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा. ट्रेन पर उतरने/चढ़ने के स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर होंगे.

ऑनलाइन भी करा सकते हैं बुकिंग

उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन में कुल 767 बर्थ हैं. इनमें सेकेंड एसी की 49 सीटें, थर्ड एसी की 70 सीटें और स्लीपर की 648 सीटें हैं. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय, आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी करायी जा सकती है.

मोबाइल नंबर से भी कर सकते हैं बुकिंग

  • लखनऊ- 8287930913/8287930908/8287930906/8287930902

  • कानपुर- 8595924298/ 8287930930

  • झांसी- 8595924291/8595924300

  • आगरा- 8287930920

  • ग्वालियर- 8595924299

  • मथुरा- 8287931792

  • योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली शाहजहाँपुर 8650930962/8287930665/8287930913/8287930908/8287930906/8298930902

स्लीपर श्रेणी का किराया

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 18925 रुपये प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपये है. स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी.

3 AC का किराया

स्टैंडर्ड श्रेणी 3 एसी क्लास में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 31769 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू- 25858 /- है। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

2 AC का किराया

कम्फर्ट श्रेणी 2एसी क्लास में एक/दो/तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42163 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 34072रुपये है. 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था रहेगी.

LTC की सुविधा उपलब्ध

इसमें LTC एवं EMI 917 रुपये प्रति माह की सुविधा उपलब्घ है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल (IRCTC Portal) पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें