17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में भीषण गर्मी ऊपर से बिजली कटौती से मचा हाहाकार, मायावती ने योगी सरकार के दावे को कहा हवा-हवाई

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. इससे कई स्थानों पर पेयजल संकट होने के साथ ही आटा चक्की से लेकर लघु उद्योग ठप हो गए हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद बिजली व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के हर जिलों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच शहर से लेकर गांव तक बिजली के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. इससे कई स्थानों पर पेयजल संकट होने के साथ ही आटा चक्की से लेकर लघु उद्योग ठप हो गए हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद बिजली व्यवस्था पटरी पर आती नहीं दिख रही है. गांवों में जहां 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, वहां बमुश्किल आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल रही है. प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक एक जैसी स्थिति है.

मध्यांचल में बिजली सप्लाई का बुरा हाल

अवध क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में ओवरलोडिंग से व्यवस्था पटरी से उतर गई है. सुल्तानपुर के गांवों में छह से आठ व शहरी क्षेत्र में 15 से 20 घंटे ही बिजली मिल रही है. शनिवार रात केएनआई उपकेंद्र बंद होने से शास्त्रीनगर व नवीपुर की आपूर्ति बंद रही. अमेठी जिला मुख्यालय पर 15 से 18 घंटे ही आपूर्ति हो रही है. अधीक्षण अभियंता राम प्रीत ने बताया कि ब्रेक डाउन से समस्या है. बहराइच के कई गांवों में बमुश्किल चार घंटे ही बिजली मिल रही है.

अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार कहते हैं कि ट्रिपिंग बड़ी समस्या बनी है. बाराबंकी में शनिवार शाम से रविवार शाम 5:00 बजे तक कई गांवों में 6 से 8 घंटे ही बिजली मिली. शहर में 3 से 4 घंटे की कटौती हुई. सीतापुर में शहरी इलाके में 14 तो ग्रामीण इलाके में 10 घंटे बिजली मिल रही है. रायबरेली में भी कटौती से लोग बेहाल रहे. अंबेडकरनगर में बमुश्किल 10 से 11 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. गोंडा में 4 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है.

बिजली कटौती से अयोध्या भी अछुता नहीं

अयोध्या के हालात भी बाकी जिलों से अलग नहीं हैं. हालांकि, कटौती नहीं हो रही है. मगर, लगातार फॉल्ट के चलते बिजली गुल रह रही है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अयोध्या के अधिशासी अभियंता प्रथम प्रदीप कुमार के मुताबिक पुराने केबल व ट्रांसफॉर्मर की वजह से फॉल्ट आ रही है. फॉल्ट की संख्या काफी बढ़ गई है. अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में फिर भी एक दर्जन से ज्यादा वॉर्डों में 6 से 8 घंटों तक बिजली गुल रहने की शिकायतें मिल रही हैं.

दक्षिणांचल के जिलों में मची बिजली के लिए हाहाकार

बुलंदशहर जिला मुख्यालय पर करीब 20 घंटे और अन्य स्थानों पर आठ से 10 घंटे बिजली मिल रही है. ओवरलोडिंग से फूंकने वाले ट्रांसफार्मर को बदलने में जमकर लापरवाही हो रही है. हापुड़ में लो वोल्टेज बड़ी समस्या बनी है. गाजियाबाद में शहरी क्षेत्र में 19 से 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 12 से 14 घंटे ही आपूर्ति हो रही है. रूहेलखंड क्षेत्र में भी व्यवस्था बदहाल है. बरेली मुख्यालय को 20 तो ग्रामीण क्षेत्र को 10- 12 घंटे ही बिजली मिल रही है.

बदायूं में औद्योगिक क्षेत्र में भी दो से तीन घंटे की कटौती से जूझना पड़ रहा है. शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी के गांवों में औसतन 12 से 13 घंटे बिजली मिल रही है. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में भी रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही. हालांकि, निदेशक तकनीकी बीएम शर्मा का कहना है कि बिजली की कमी नहीं है. मथुरा में शहरी क्षेत्र में छह से सात घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में आठ से 10 घंटे की कटौती हो रही है.

कानपुर में दावा कुछ और मगर हकीकत अलग

वही, कानपुर क्षेत्र में कागजों में तो रोस्टर के अनुसार बिजली देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन हकीकत में पांच से सात घंटे की कटौती चल रही है. फर्रुखाबाद शहर में 23.30 घंटे, तहसील स्तर पर 20.15 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 17.15 घंटे बिजली दी जा रही है. अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना का कहना है कि जर्जर तार, बंच केबल व ओवरलोडिंग से दिक्कत आ रही है. कानपुर देहात में ग्रामीण क्षेत्र के कई फीडरों पर तो 10 से 13 घंटे ही बिजली मिल पा रही. इटावा में शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण में 10 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है.

औरैया में 14 घंटे आपूर्ति मिल रही है. कन्नौज में बमुश्किल 15 घंटे तो गांवों में 10 घंटे ही सप्लाई हो रही है. उन्नाव में 10-12 घंटे ही आपूर्ति दी जा सकी. हरदोई में ग्रामीण इलाके में 12 से 14 घंटे बिजली मिल रही है. बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट में अधिकांश फीडर हर घंटे में चार-पांच बार ट्रिप हो रहे हैं. ऐसे में कई घंटे बिजली गायब रहती है. हालांकि, झांसी में कटौती कम हो रही है. यहां के अधीक्षण अभियंता विनय कुमार बताते हैं कि ग्रामी इलाकों में 18 घंटे, तहसील क्षेत्र में 22 और जिले में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें