राजधानी लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई को निजी रिसर्च सर्वे में देश के टॉप चिकित्सा संस्थानों में शुमार किया गया है. देश के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान को द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे-2023 की रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. उससे पहले एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ को पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. वही ओवर ऑल अस्पतालों की रैंकिंग यानी सरकार और निजी अस्पतालों दोनों को मिलाकर बनाई गई रैंकिंग में भी एसजीपीजीआई 7वें नंबर पर काबिज है. इस केटेगरी में एसजीपीजीआई के ऊपर 2 सरकारी संस्थानों के आला CMC वेल्लोर, अपोलो चेन्नई, मेदांता गुरुग्राम और इंद्रप्रस्थ अपोलो दिल्ली जैसे निजी चिकित्सा संस्थान शामिल हैं. इस सर्वे में देश के 17 शहरों के प्रमुख चिकित्सा संस्थान, अस्पताल शामिल किए गए हैं. इनमें दिल्ली-NCR,मुंबई, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, जैसे तमाम शहर शामिल हैं. सर्वे में मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और पेशेंट केयर को अहम पैरामीटर मानकर उपचार गुणवत्ता, उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं, बुनियादी ढांचा, डॉक्टर योग्यता, अनुसंधान-नवाचार जैसे तमाम पहलुओं के बेस पर रैंकिंग निर्धारित की गई हैं.
वहीं एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो.आरके धीमन ने बताया कि संस्थान का फोकस मरीजों को बेस्ट मेडिकल फैसिलिटी देने के साथ रिसर्च के फील्ड में बड़े मुकाम हासिल करना है. इसी लक्ष्य के साथ हम लगातार आगे बढ़ रहे है. देश-प्रदेश के बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों के बीच टॉप रैंक पाना उसी प्रयासों का नतीजा है. मुझे उम्मीद हैं आने वाले समय में हमें और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
Also Read: UP News: प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे वकीलों पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, कहा- सरकार करे कार्रवाई