Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में 1974 स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए हैं.
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए हैं. इसके लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत बीती 22 मार्च को कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (सीआरटी) का आयोजन किया गया था. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य एसजीपीजीआई लखनऊ में रिक्त पदों को भरने के लिए किया गया. इसके लिए अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब नतीजे घोषित होने के बाद चयन प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें एसजीपीजीआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी करने का मौका मिलेगा.
प्रबंधन के मुताबिक जो अभ्यर्थी एसजीपीजीआई लखनऊ स्टाफ नर्स लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. वह अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें एसजीपीजीआई की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर विजिट करना होगा. यहां होमपेज पर भर्ती सेक्शन में 11 अप्रैल 2023 की तारीख के साथ एक्टिव एसजीपीजीआई स्टाफ नर्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों के रोल नंबर पीडीएफ फॉर्म में ओपेन होंगे, जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर सर्च कर नतीजे देख सकते हैं.
Also Read: अतीक अहमद पर फिर कसा कानूनी शिकंजा, माफिया और करीबियों पर एक और एफआईआर, जेल से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
एसजीपीजीआई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उनके परिणाम फिलहाल अनौपचारिक हैं. इन अभ्यर्थियों अब डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन, काउंसलिंग और अन्य प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. इसका निर्धारण चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक के स्तर पर किया जाएगा.
इस संबंध में आधिकारिक सूचना डीजीएमई ऑफिस की ओर से जारी की जाएगी. सभी चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए ये जानकारी दी जाएगी, जिससे वह तय तारीख पर उपस्थिति हो सकें. इसके बाद अंतिम परिणाम के आधार पर सफल उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.