Loading election data...

Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा की खीर पर चंद्रग्रहण का साया

Chandra Grahan 2023: Sharad Purnima के दिन इस बार लोग खीर का भोग नहीं लगा पाएंगे। शरद पूर्णिमा (28 अक्टूबर) को खंडग्रास चंद्र ग्रहण लग रहा है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा को चन्द्रमा से अमृत वर्षा होती है. इसलिए चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है.

By Rajneesh Yadav | October 28, 2023 8:50 PM
an image

Chandra Grahan 2023: Sharad Purnima के दिन इस बार लोग खीर का भोग नहीं लगा पाएंगे। शरद पूर्णिमा (28 अक्टूबर) को खंडग्रास चंद्र ग्रहण लग रहा है. मान्यता है. कि शरद पूर्णिमा को चन्द्रमा से अमृत वर्षा होती है. इसलिए चांद की रोशनी में खीर रखी जाती है लेकिन इस बार चंद्र ग्रहण होने के कारण यह नहीं कर सकेंगे. ज्योतिषाचार्य के आनुसार वर्ष का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा. शरद पूर्णिमा तिथि 28 अक्टूबर की सुबह 4.17 पर लगेगी जो 28 अक्टूबर की देर रात 1.53 तक रहेगी.

Exit mobile version