Loading election data...

Shahjahanpur Fire: शाहजहांपुर के इकलौते सिनेमा हाल में लगी आग पर काबू, दो घंटे पहले समाप्त हुआ था लास्ट शो

Shahjahanpur Fire शाहजहांपुर के सिनेमा हॉल में रात को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सिनेमा हॉल बंद होने के कारण कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

By Amit Yadav | June 17, 2024 3:05 PM
an image

लखनऊ: शाहजहांपुर (Shahjahanpur Fire) के अंबा सिनेमा में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने कई घंटे की मशक्कत पर काबू पा लिया. राहत की बात ये रही कि आग उस समय लगी जब सिनेमा हॉल बंद था. फिल्म का लास्ट शो खत्म हुए दो घंटे बीत चुके थे. इसलिए अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार रात को 10.45 बजे उन्हें आग लगने की जानकारी दी गई थी. फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की. लगभग दो घंटे बाद 12.45 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका.

सुरक्षा गार्ड ने सबसे पहले देखी आग की लपटें
शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में अंबा सिनेमा हाल है. ये शहर का इकलौता सिनेमा हाल है. रविवार रात को यहां अंतिम शो छूटने के बाद अचानक आग लग गई. सिनेमा हाल की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने आग की लपटें देखकर प्रबंधन और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग इतनी विकराल हो गई कि फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां बुलानी पड़ी. दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक पूरा सिनेमा हाल जलकर खाक हो चुका था.

बंद था सिनेमा हाल
बताया जा रहा है कि अंतिम शो खत्म होने के कारण कर्मचारी भी अपना कार्य खत्म करके घर चले गए थे. सिनेमा हाल के सभी गेट बंद थे. वहां सिर्फ सुरक्षा गार्ड ही तैनात था. जिसे आग लगने की सबसे पहले जानकारी हुई और उसने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. देर रात शहर के इकलौते सिनेमा हाल में आग लगने की सूचना के बाद वहां काफी भीड़ इकठ्ठी हो गई थी. पुलिस को आग के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा. यदि फिल्म शो के दौरान आग लगती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी.

Exit mobile version