लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में शुक्रवार को आजमगढ़ के फूलपुर इलाके में छापेमारी की गयी. एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में फूलपुर इलाके के आमनाबाद से एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिये जाने की बात सामने आ रही है. वहीं एक वकील से भी पूछताछ की गयी है. वकील के घर में ही शाइस्ता परवीन जैसे हुलिये वाली महिला की छिपे होने की बात कही जा रही थी.
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कई माह से फरार है. एसटीएफ ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. इसके बावजूद शाइस्ता परवीन एसटीएफ के हत्थे नहीं चढ़ रही है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शाइस्ता जैसे हुलिये वाली महिला आजमगढ़ के फूलपुर के आमनाबाद में देखी गयी है. इसी के बाद एसटीएफ ने वहां छापेमारी की थी.
इस छापेमारी में एक नकाबपोश महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात सामने आ रही है. लेकिन अभी इस बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दे रहा है. एसटीएफ और पुलिस ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. माना जा रहा है कि इस पूरे ऑपरेशन में एसटीएफ को खाली हाथ लौटना पड़ा है. इसी के चलते किसी तरह के बयान से बचा जा रहा है.
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड की नामजद आरोपी है. वह कई माह से फरार है. इसी के चलते उस पर नगद पुरस्कार भी घोषित किया गया है. इसके बावजूद पुलिस उसका पता नहीं लगा पा रही है. पति अतीक अहमद और बेटे असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस लगातार शाइस्ता को तलाश कर रही है. लेकिन वह मिल नहीं रही है. बताया जा रहा है कि शाइस्ता जैसी महिला दिखने की सूचना के बाद आजमगढ़ में आनन-फानन में छापेमारी की गयी थी.