22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन फीट के अजीम मंसूरी को मिली दुल्हन, जल्द बंधेगा सेहरा, सलमान खान से है खास कनेक्शन

अजीम मंसूरी का कहना है वो अपनी शादी में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी न्योता देंगे. वो शादी का कार्ड लेकर मुंबई जाएंगे और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को निमंत्रण देंगे.

Azim Mansoori News: आखिरकार अजीम मंसूरी को दुल्हनिया मिल गई है. शामली के कैराना कस्बे के 3 फीट 2 इंच लंबे अजीम मंसूरी दुल्हन के लिए परेशान थे. उनकी शादी नहीं हो रही थी. अब अजीम मंसूरी की शादी हापुड़ जिले में तय हुई है. इसके बाद अजीम मंसूरी को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है. अजीम मंसूरी का निकाह अगले साल होगा. इसकी तैयारियों में अजीम अंसारी जुटे हैं.

शामली के अजीम मंसूरी चार सालों से शादी के लिए परेशान थे. छोटे कद के चलते मनपसंद दुल्हन नहीं मिल रही थी. इसको लेकर कई खबरें चलीं. आखिरकार अजीम मंसूरी को उनकी दुल्हनिया मिल गई है. अजीम मंसूरी का कहना है वो अपनी शादी में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी न्योता देंगे. वो शादी का कार्ड लेकर मुंबई जाएंगे और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को निमंत्रण देंगे.

अजीम मंसूरी की शादी नहीं होने की खबर सलमान खान को मिली थी. जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें मुंबई बुलाया था. अजीम के परिवार का कहना है कि उनको लेकर मीडिया में कई खबरें आई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में अजीम मंसूरी की शादी नहीं होने की खबर पढ़कर लोगों ने रिश्ते के लिए परिवार से संपर्क करना शुरू किया. अब अजीम मंसूरी ने हापुड़ की बुशरा से शादी करने का फैसला लिया है.

अजीम मंसूरी शादी नहीं होने से परेशान थे. इसको लेकर वो महिला थाने भी पहुंचे थे. उन्होंने थाने में पुलिस वालों से एक ही गुहार लगाई थी- मेरी शादी करवाओ. अब अजीम ने रिश्ता तय होने के बाद सलमान खान के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, डिंपल यादव के अलावा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को निमंत्रण भेजने की बात कही है. इन सबके बीच अजीम शादी की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं.

Also Read: कानपुर में कर्मचारी सेंक रहा था धूप, बकरी खा गई सरकारी फाइल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें