15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पराग संचालक मंडल की अध्यक्ष बनी शिखा सिंह, नवनिवार्चित सदस्यों ने ली शपथ

शिखा सिंह को लखनऊ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ मंडल की अध्यक्ष बनाया गया है. रविवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह था. इस मौके पर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद थे.

लखनऊ: पराग संचालक मंडल लखनऊ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ मंडल की अध्यक्ष के रूप में शिखा सिंह तोमर ने रविवार को शपथ ली. उन्हें क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी एमके शुक्ला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. शिखा सिंह पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर की बेटी हैं.

संचालक मंडल की नयी कार्यकारिणी ने भी शपथ ली

अध्यक्ष शिखाा सिंह के अलावा विजय कुमार सिंह, शोभा देवी, मनोज कुमार, रजनी अवस्थी, गणेश शंकर, नीरज सिंह, रेखा, रामप्यारी, रमेश चंद्र मिश्रा को भी शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन दिनेश प्रताप सिंह थे.

दुग्ध संघ को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का आह्वान किया

इससे पहले राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान कृषि विपणन दिनेश प्रताप सिंह और महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री ने दुग्ध संघ के संस्थापक पंडित गोपाल लाल पांड्या की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. दिनेश प्रताप सिंह ने इस मौके पर दुग्ध संघ को नई ऊंचाई में पहुंचाने का आह्वान किया गया.

किसानों के दूध मूल्य का भुगतान पहली प्राथमिकता

शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिखा सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के दूध मूल्य भुगतान उनकी प्राथमिकता रहेगी. कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. महाप्रबंधक डॉ. मोहन स्वरूप ने दुग्ध संघ की आगामी नीतियों की जानकारी दी.

दुग्ध संघ की दी गयी जानकारी

क्षेत्रीय दुग्ध शाला विकास अधिकारी एमके शुक्ला, मोहम्मद राशिद एनडीडीबी प्रतिनिधि ने भी दुग्ध संघ से सबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता जेपी मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध समितियों से आए हुए किसान, पराग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें