Lucknow: शिवपाल सिंह यादव रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. सात साल बाद उन्होंने सपा कार्यालय के गेट के अंदर कदम रखा. शिवपाल सिंह यादव पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक में शामिल हुए. वहां मौजूद विधायकों ने शिवपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर शिवपाल भी भावुक नजर आये.
शिवपाल सिंह यादव ने वर्ष 2017 में अखिलेश यादव के साथ हुए विवाद के बाद समाजवादी पार्टी का प्रदेश कार्यालय छोड़ दिया था. मुलायम सिंह यादव के निधन और मैनपुरी उपचुनाव के दौरान जब चाचा-भतीजा एक हुए तो माना जा रहा था कि वह जल्द ही सपा कार्यालय में भी नजर आएंगे. वह दिन अब रविवार 19 फरवरी को आया.
Also Read: सीतापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर बदमाशों का हमला, पत्नी को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट, मिला सुराग…
शिवपाल सिंह यादव हालांकि सपा के सिंबल पर ही विधायक का चुनाव जीते थे. लेकिन वह कभी भी सपा प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे और न ही कभी सपा विधायकों की बैठक में शामिल हुए. इसको लेकर भी उन्होंने कई बार दु:ख जताया था. तब सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने उन्हें दूसरी पार्टी का विधायक बताया था. रविवार को उन्हीं नरेश उत्तम पटेल ने शिवपाल सिंह यादव को स्वागत किया.
बताया जा रहा है कि 20 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पार्टी के विधायकों की बैठक थी. इसमें अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा में सपा भी भूमिका की रणनीति तय की. अखिलेश यादव के लंदन से लौटने के बाद इस पर अंतिम मुहर लगेगी.