शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा में होंगे शामिल! ओम प्रकाश राजभर बोले- सीएम योगी को दिया आश्वासन
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश में भी बड़ा उलटफेर होगा. लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल यादव पाला बदल लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे भाजपा में शामिल होने की बात कही थी, जिस पर शिवपाल यादव ने भी उन्हें आश्वासन दिया था.
Lucknow: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने मऊ जनपद की घोसी विधानसभा उपचुनाव मतदान से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के राष्टीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव 2024 के पहले शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में आ जाएंगे.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह उत्तर प्रदेश में भी बड़ा उलटफेर होगा. राजभर ने कहा कि इस संबंध में अंदरखाने बातचीत चल रही है. लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल यादव पाला बदल लेंगे. उन्होंने दावा किया कहा कि विधानसभा में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे भाजपा में शामिल होने की बात कही थी, जिस पर शिवपाल ने भी उन्हें आश्वासन दिया था.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विधानसभा सत्र में 2 घंटे 12 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 बार शिवपाल जी से कहा कि जल्दी करो देरी मत करो, नहीं तो बाद में बहुत पछताओगे. तब योगी जी मेरे तरफ इशारा किया और मैं भी इशारा समझ गया और मैंने कहा कि जल्दी आ जाऊंगा. ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश जी को एसी से निकलकर घोसी उपचुनाव के इलेक्शन में पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया.
उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में जहां सरकार बनाने की बात थी, वहीं इस बार घोसी एक सीट से न सरकार बनेगी न गिरेगी. लेकिन, आज ओमप्रकाश राजभर ने इतना मजबूर कर दिया कि शिवपाल जी को गांव-गांव भटकने के लिए अखिलेश जी को भेजना पड़ा. प्रोफेसर रामगोपाल राजभर बस्ती में जाकर वोट मांग रहे हैं. दर-दर घूम रहे हैं. जो कभी निकलते थे, वो आज गांव-गांव घूम रहे हैं. जो कभी भी राजनीतिक जीवन में किसी गरीब बस्तियों में नहीं गया, वहां जाकर वोट मांग रहे हैं.
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे पर एफआईआर
इस बीच मऊ जनपद के घोसी विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह बड़े विवाद में फंस गए हैं. सपा उम्मीदवार के बेटे एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह के खिलाफ थाना कोपागंज में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह पर आरोप है कि सपा के पक्ष में काम नहीं करने पर उसने जफरपुर पुलिस चौकी के सिपाही को फोन पर जातिसूचक शब्द कहे. जूते से पीटने की धमकी दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा उम्मीदवार के बेटे ने सिपाही से कहा कि तुम्हारे जफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज है दलित समाज से हैं. उनको जूतों से पीटेंगे.
इस मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी पर चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप लगाया. भाजपा इस मामले में चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराएगी. ब्रजेश पाठक ने कहा कि घोसी से सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने एक सिपाही को फोन कर धमकाया है. सपा के प्रत्याशी के बेटे ने जिस तरीके से चौकी इंचार्ज को धमकाया है, वह अराजकता का प्रमाण है. जीतने के लिए समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से अराजकता पर उतर आई है. “चुनाव में कभी भी हिंसा हो सकती है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर पूरे मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगा. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बूथ लूटने की तैयारी कर रखी है. शनिवार की रात को सपा की गाड़ी पैसा लेकर घूम रही है. इसका ऑडियो भी मिला है. सपा पैसे के बल पर चुनाव प्रभावित करना चाहती है.
क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुर्थी जाफरपुर चौकी के सिपाही योगेश यादव की तहरीर के आधार पर थाना कोपागंज में सुजीत सिंह के खिलाफ सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.