नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में शूट आउट, छात्रा की गोली मारकर हत्या, हत्यारे छात्र ने खुद को भी गोली मारी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में शूट आउट हो गया. यूनिवर्सिटी का डाइनिंग हॉल गुरुवार की दोपहर को गोलियों की आवाज से गूंज उठा.

By अनुज शर्मा | May 18, 2023 5:45 PM
an image

लखनऊ: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के शिव नादर यूनिवर्सिटी में शूट आउट हो गया. यूनिवर्सिटी का डाइनिंग हॉल गुरुवार की दोपहर को गोलियों की आवाज से गूंज उठा. हथियार लेकर डाइनिंग हॉल पहुंचे छात्र ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्‍या कर दी. इसके बाद अपनी भी जान उसी रिवाल्वर से ले ली. साथी छात्र- छात्राएं और विश्वविद्यालय के शिक्षकों में दहशत फैल गयी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र अमरोहा का रहने वाला बताया जा रहा है. छात्रा कानपुर की निवासी है. वारदात के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत का माहौन हैसन्‍नाटा पसर गया. सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस दोनों शव को कब्‍जे में लेकर जांच में जुट गई.

छात्रा को डाइनिंग हॉल में खोजा और गोली मार दी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिव नादर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अनुज की कानपुर निवासी छात्रा से गहरी दोस्ती थी.दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुरुवार को कानपुर निवासी छात्रा डाइनिंग हॉल में थी. इसी दौरान अनुज रिवाल्वर लेकर वहां पहुंच गया. अपने साथ पढ़ने वाली छात्राके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही छात्रा जमीन पर गिर गयी. वहां मौजूद छात्र-छात्राओं और शिक्षक आदि के बीच अफरा तफरी मच गयी. सभी लोग डर के मारे इधर- उधर छिप गये. दहशत में किसी को यह भी नहीं सूझा कि छात्रा को बचाने के लिए क्या करें ?

ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचकर छात्र ने अपनी भी जान ली 

गोली लगने से घायल छात्रा ने कुछ ही पल में दम तोड़ दिया. छात्रा को गोली मारने के बाद छात्र अनुज वहां से भागा और ब्वॉयज हॉस्टल पहुंच गया. ब्वॉयज हॉस्टल में लोगों ने देखा कि बदहवास अनुज ने रिवाल्वर को अपनी कनपटी से सटाया और ट्रिगर दबा दिया. अनुज ने भी कुछ ही पल में दम तोड़ दिया. दादरी थाना पुलिस घटनाक्रम की जांच में जुट गयी है. दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उनके घर वालों को सूचित कर दिया गया है.

Exit mobile version