UP Accident News: श्रावस्ती में आवारा जानवर को बचाने में पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौत

यूपी के श्रावस्ती में तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से गंभीर हो गया. जानकारी के मुताबिक, मवेशियों को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ.

By Sandeep kumar | August 6, 2023 11:39 AM

UP Accident News: यूपी के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हो गया है. बलरामपुर से बहराइच जा रही बोलेरो कार बौद्ध परिपथ पर इकौना थाने के ग्राम भगवानपुर के निकट आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा कर पलट गई. खाईं में पानी में डूब जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो मासूम, दो महिलाएं और एक पुरुष की मौत हुई है. जबकि 2 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए बहराइच भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक लोग नेपालगंज के त्रिभुवन चौक निवासी थे और बलरामपुर रिश्तेदारी से लौट रहे थे. वहीं, चार पहिया गाड़ी बहराइच के नीलांश नानपारा के बरोहरी निवासी अजय मिश्रा की बताई जा रही है. ड्राइवर भी वही का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.

दोनों घायलों की हालत चिंताजनक

गम्भीर रूप से दो घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए भेज दिया गया है. दोनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सीएचसी के डाक्टर आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, मृतक नेपाल देश के त्रिभुवन चौक निवासी हैं, जबकि कार का चालक बहराइच जनपद के नानपारा का निवासी बताया जा रहा है.

हाथरस में ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर में हुई भिड़ंत, पांच की मौत 20 घायल

वहीं, हाथरस जिले के थाना सहपऊ क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा डंपर में हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी पांच लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल तथा सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Up accident news: श्रावस्ती में आवारा जानवर को बचाने में पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौत 4

दरअसल, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार लोग परिक्रमार्थी थे, जो जलेसर से गोवर्धन में परिक्रमा देने जा रहे थे. सादाबाद रोड पर यह हादसा हुआ. घायलों में से कुछ को आगरा तथा कुछ को अलीगढ़ रैफर करने की भी जानकारी है. हादसे में मरने वालों के नाम विक्रम, माधुरी, हेमलता, लख्मी तथा अभिषेक बताए जा रहे है. मारे गए सभी लोग आपस मे रिश्तेदार थे.

रायबरेली में कार में फंसी बाइक को 10 किलोमीटर तक घसीटा

रायबरेली में प्रधान पति की बाइक में कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक चालक दूर गिरकर घायल हो गया, जिसे आसपास के लोगों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार पहुंचाया. वहीं घटना में बाइक कार में फंस कर 10 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना पर पुलिस ने चंड़रई स्थित टोल प्लाजा पर कार को चालक समेत पकड़कर कोतवाली ले आई.

Up accident news: श्रावस्ती में आवारा जानवर को बचाने में पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौत 5

दरअसल, खोजनपुर गांव निवासी सुधीर कुमार गुप्ता की पत्नी राची गुप्ता ग्राम पंचायत की प्रधान है. रविवार को उनके पति सुधीर कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत के किसी कार्य से ब्लॉक मुख्यालय गए हुए थे. देर शाम 9 बजे जहां से वापस घर लौट रहे थे. तभी कस्बा स्थित ओवर ब्रिज के पास प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में पीछे से टक्कर मार दी.

टक्कर की वजह से मोटरसाइकिल चालक दूर जा गिरा, वहीं मोटरसाइकिल कार में फंस कर 10 किलोमीटर तक घिसटती चली गयी. कार में फंसी बाइक की वजह से सड़क पर चिंगारियां निकलती रही. घटना में प्रधान पति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस पूरी घटना को पीछे चल रही कार चालक ने रिकॉर्ड कर लिया, और घटना के विषय में पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने आगे चंड़रई स्थित टोल प्लाजा पर कार चालक को पकड़कर थाने ले आई. ऊंचाहार पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version