Shri Anna Mahotsav: श्री अन्न खेती किसानों के लिये फायदेमंद, महोत्व में बोले कृषि मंत्री
श्री अन्न की खरीद सरकार सुनिश्चित कर रही है. सरकार धान, गेहूं की अपेक्षा बाजरा, ज्वार, रागी आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 से 1600 रुपये प्रति कुंतल तक है.
लखनऊ: यूपी के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कहा कि वर्तमान कृषि के साथ-साथ खाली बचे कम उर्वर या पानी की कमी वाली भूमि या स्थानों पर श्री अन्न की खेती अवश्य करें. क्योंकि एक तरफ श्री अन्न की खेती करने में लागत कम लगती है तो दूसरी ओर सरकार धान, गेहूं की अपेक्षा बाजरा, ज्वार, रागी आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 से 1600 रुपये प्रति कुंतल तक है. सरकार इसकी खरीद की सुनिश्चितता कर रही है, जो कृषक बंधुओं के लिए लाभकारी होगा. कृषि मंत्री श्री अन्न महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मौजूद थे.
कृषि मंत्री ने कहा कि मिनीकिट का वितरण प्रत्येक दशा में 10 नवंबर 2023 तक कर लिया जाये. जिससे किसान फसलों की समय से बुवाई कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि फसलों में अनिश्चितता से बचने के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा जरूर उठाएं. इस मौके पर कृषि मंत्री ने श्री अन्न निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र व छात्राओं को पुरस्कार दिया.
अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि श्री अन्न के उत्पादन से लेकर एवं विपणन व निर्यात तक के कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी है.जिसमें प्रदेश के 95 कृषि उत्पादक संगठनों को प्रति इकाई 04 लाख रुपये की सीड मनी सहयोग के रूप में प्रदान किया गया. उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम संस्था, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्था, कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वय से मांग के अनुरूप बीज का उत्पादन करेंगे. कृषक उत्पादक संगठन, कृषि विज्ञान केंद्र एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से श्री अन्न के उत्पादन का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग के लिये किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे मूल्य संवर्धन कर कृषकगण लाभ कमा सकते हैं.
श्री अन्न निबंध प्रतियोगिता के विजेता
श्री अन्न निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी आशना रावत कक्षा-11 राजकीय बालिका इंटर कालेज सिंगार नगर, द्वितीय कुमारी मैमूना बेग कक्षा-9 भारतीय बालिका इंटर कालेज हजरतगंज, तृतीय सौरभ कुमार झा कक्षा-7 नेशनल इंटर कालेज , सांत्वना कुमारी अंशिका कन्नौजिया, कक्षा-9 सी राजकीय यूपी सैनिक इंटर कालेज सरोजनी नगर, सांत्वना कुमारी नेहा चक्रवर्ती कक्षा-11 राजकीय बालिका इंटर कालेज विकास नगर को दिया गया.
ये भी हुए पुरस्कृत
एफपीओ
कैप्टन राजेन्द्र पचौरी अलीगढ़ को प्रथम, हेमंत द्विवेदी लखनऊ को द्वितीय, संजय सैनी सहारनपुर को तृतीय, डॉ. एसएस सिरोही मुजफ्फरनगर को चौथा, अपूर्व सिंह लखनऊ को पांचवा पुरस्कार मिला.
मिलेट्स उत्पाद उद्यमी
दिलीप राय लखनऊ को प्रथम, लता बंसल लखनऊ को द्वितीय, पूनम मल्होत्रा लखनऊ को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
संकर बीज
डॉ. बीके सिंह लखनऊ को प्रथम, विश्वास सिंह लखनऊ को द्वितीय, अनिल गर्ग लखनऊ को तृतीय.
विश्वविद्यालय एवं केवीके
निदेशक (प्रसार) आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या को प्रथम, कृषि विज्ञान केंद्र बाराबंकी को द्वितीय, कृषि विज्ञान केंद्र शाहजहाँपुर को तृतीय.
चटोरी गली
स्नैक्स कैटेगरी में लूलू हाइपर मार्केट 53/60, आरती एवं कल्पना 52/60, ग्रैमीज 52/60 तथा भारतीय मिष्ठान- आरती एवं कल्पना 56/60, ग्रैमीज 45/60, ग्रैंडियोर्स 35/60 में विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं डमी चेक का वितरण किया गया.
Also Read: Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव 9 से 12 नवंबर तक, स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां की पूरी