22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लड्डू गोपाल का अभिषेक, देखें फोटों

जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन का कण-कण लड्डू गोपाल की भक्ती में झूम रहा था. राधा रमण जू मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भगवान का अभिषेक किया गया. प्रत्येक मंदिर राधे कृष्ण- राधे कृष्ण के जयकारों से गूंज रहा था.

Undefined
Shri krishna janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लड्डू गोपाल का अभिषेक, देखें फोटों 6

प्राचीन श्रीराधा दामोदर मंदिर वृंदावन में स्थित है। इसकी चार परिक्रमाएँ करने से गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा का फल मिलता है।

Undefined
Shri krishna janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लड्डू गोपाल का अभिषेक, देखें फोटों 7

श्रीकृष्ण जन्मभूमि भगवान की आरती की गयी. श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, मैनेजिंग ट्रस्टी अनुराग डालमिया, सचिव कपिल शर्मा, सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने भगवा का 251 किलो पंचामृत से अभिषेक किया. भगवान कृष्ण के चल विग्रह को चांदी से बने कमल पुष्प के सिंहासन पर विराजमान कर उनका अभिषेक किया गया. साथ ही 500 किलो गुलाब के फूल और इत्र की बारिश की गई.

Undefined
Shri krishna janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लड्डू गोपाल का अभिषेक, देखें फोटों 8

श्रीकृष्ण जन्मभूमि भगवान के मनोहर दर्शन.अभिषेक के बाद श्री कृष्ण को नवरत्न कंठा, स्वर्ण निर्मित बांसुरी, कंगन के साथ ही जरी से बना गोटा मुकुट ब्रज रत्न पहनाया गया. पंजीरी, मेवा पाग का भोग लगाया गया. करीब 7 लाख से ज्यादा भक्त मथुरा में जन्माष्टमी मनाने पहुंचे.

Undefined
Shri krishna janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लड्डू गोपाल का अभिषेक, देखें फोटों 9

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुख्य जेल में जन्माष्टमी की तैयारियां. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास करीब 5 किलोमीटर इलाके में पैर रखने की जगह नहीं थी.

Undefined
Shri krishna janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लड्डू गोपाल का अभिषेक, देखें फोटों 10

राधा रमण जू मंदिर गोविंद गोपीनाथ मदनमोहन के दर्शन हैं ठा. राधारमणलालजू में. सभी आराध्यों की भक्तों की मिलती है झलक. 482 साल से प्रज्ज्वलित अग्नि की मदद से ही रसोई समेत अनेक कार्यों का संपादन सेवायतों द्वारा किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें