Ram Mandir Nirman: अयोध्या के मंदिरों में झूले पर सवार हुए श्रीराम और सीता, दिख रहा अद्भुत नजारा

Ram Mandir Nirman: वैसे तो प्रभु राम की नगरी में राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है, लेकिन राम नगरी की प्राचीन पहचान प्राचीन मेलों से है. अयोध्या में पड़ने वाले तीन प्रमुख मेले में सबसे प्रमुख है सावन माह का मेला, जहां सभी प्रमुख मठ मंदिरों के विग्रह झूलनोत्सव का आनंद लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2023 9:32 PM

Ram Mandir Nirman: वैसे तो प्रभु राम की नगरी में राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है, लेकिन राम नगरी की प्राचीन पहचान प्राचीन मेलों से है. अयोध्या में पड़ने वाले तीन प्रमुख मेले में सबसे प्रमुख है सावन माह का मेला, जहां सभी प्रमुख मठ मंदिरों के विग्रह झूलनोत्सव का आनंद लेते हैं. सावन लगते ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों में झूले पड़ जाते हैं और भगवान के विग्रह झूला उत्सव का आनंद लेते हैं. जहां सावन माह लगते ही भगवान झूला का आनंद लेते हैं, वहीं भगवान को झूलन के पग सुनाए जाते हैं और उन्हें झूला झुलाया जाता है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु भगवान के झूला उत्सव का आनंद आंखों से देख कर आनंदित होते हैं. भगवान राम की नगरी सावन माह में भगवान शिव के जयकारों से गुंजायमान होती है और इसी मौके पर राम नगरी के सभी प्रमुख मंदिरों में भगवान के विग्रह झूलों का आनंद लेते हैं यह सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा है जिसका प्रचलन आज भी राम नगरी में देखने को मिलता है.

Next Article

Exit mobile version