22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: सिद्धार्थनगर में 2017 में बीजेपी गठबंधन ने किया ‘क्लीन स्वीप’, इस बार मिलेगी कड़ी टक्कर?

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में तीन मार्च को सिद्धार्थनगर जिले में वोट डाले जाएंगे. पिछली बार यहां की सभी पांच सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की थी.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को मतदान होगा. इस चरण में सिद्धार्ध नगर की पांच विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.

सिद्धार्थ नगर में विधानसभा सीटें

  1. शोहरतगढ़

  2. कपिलवस्तु

  3. बांसी

  4. इटवा

  5. डुमरियागंज

Also Read: Shohratgarh Assembly Chunav: कांग्रेस का गढ़ रही है यह सीट, अब अपना दल का है कब्जा
शोहरतगढ़  विधानसभा सीट

शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से 2017 में अपना दल (सोनेलाल) के अमर सिंह चौधरी विधायक बने थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद जमील को 22,124 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में सपा के लालमुन्नी सिंह, 2007 में कांग्रेस के चौधरी रवींद्र प्रताप, 2002 में कांग्रेस के दिनेश सिंह, 1993, 1996 में बीजेपी के रविंद्र उर्फ पप्पू चौधरी विधायक बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने विनय वर्मा, सुभासपा ने प्रेमचंद्र, बसपा ने राधारमण त्रिपाठी और कांग्रेस ने चौधरी रवींद्र प्रताप को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Kapilvastu Assembly Chunav: 2017 में चला ‘श्याम’ का जादू, क्या इस बार दोबारा मिलेगी जीत?
शोहरतगढ़ विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,05,453

  • पुरुष : 1,64,501

  • महिला : 1,40,952

कपिलवस्तु विधानसभा सीट

कपिलवस्तु विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी श्याम धनी राही ने सपा प्रत्याशी विजय कुमार को 38,154 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में यहां से सपा के विजय कुमार विधायक बने थे. इस बार के चुनाव में इस सीट से बीजेपी ने श्याम धनी राही, सपा ने विजय कुमार, बसपा ने कन्हैया प्रसाद कनौजिया और कांग्रेस ने देवेंद्र सिंह गुड्डू को प्रत्याशी बनाया है.

कपिलवस्तु विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,83,741

  • पुरुष : 2,08,081

  • महिला : 1,75,067

Also Read: Bansi Assembly Chunav: BJP के जय प्रताप सिंह लगातार 5 बार बने विधायक, इस बार लगाएंगे जीत की ‘हैट्रिक’?
बांसी विधानसभा सीट

बांसी विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के जय प्रताप सिंह ने सपा के लालजी को 18 हजार 942 वोट से हराया था. जय प्रताप सिंह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वे अपने क्षेत्र में राजा साहब के नाम से पहचाने जाते हैं. वह अब तक 7 बार विधायक रह चुके हैं. 1989 से 2002 तक लगातार पांच बार विधायक बने. हालांकि 2007 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2012 और 2017 में लगातार उन्होंने जीत दर्ज की. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने जय प्रताप सिंह, सपा ने नवीन दुबे, बसपा ने आरएस पांडेय और कांग्रेस ने किरण शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है.

बांसी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,22,865

  • पुरुष : 01,77, 654

  • महिला : 01, 45, 211

इटवा विधानसभा सीट

इटवा विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बसपा के अरशद खुर्शीद को 10,208 वोटों से हराया था. इस सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. हालांकि 2017 में बीजेपी ने इस सीट पर जबदस्त जीत हासिल की थी. यह सीट 1974 में अस्तित्व में आई. यहां से 1980, 1985, 1989, 2002, 2007, 2012 में माता प्रसाद पांडेय विधायक बने. इस बार बीजेपी ने यहां से डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, सपा ने माता प्रसाद पांडेय, बसपा ने हरिशंकर सिंह और कांग्रेस ने अरशद खुर्शीद को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Itwa Assembly Chunav: सिद्धार्थनगर की इस सीट से 6 बार विधायक रहे माता प्रसाद पांडेय, 2017 में खिला कमल
इटवा विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 2,82,312

  • पुरुष : 1,51,667

  • महिला : 1,30,645

डुमरियागंज विधानसभा सीट

डुमरियागंज विधानसभा सीट से 2017 में बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के सैयदा खातून को 171 वोटों से हराया था. इससे पहले, 2012 में पीस पार्टी के कमाल यूसुफ मलिक, 2007 में सपा के तौफीक अहमद, 2002 में सपा के कमाल यूसुफ मलिक, 1996 में सपा के तौफीक अहमद, 1989, 1991, 1993 में बीजेपी के प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी और 1985 में राष्ट्रीय लोकदल से कमाल यूसुफ मलिक विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने राघवेंद्र प्रताप सिंह, सपा ने सैयदा खातून, बसपा ने अशोक तिवारी और कांग्रेस ने कांति पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: Domariaganj Assembly Chunav: महज 171 वोट से जीते थे राघवेंद्र प्रताप सिंह, इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती?
डुमरियागंज विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 4,19,016

  • पुरुष : 2,17,592

  • महिला : 1,84,294

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें