Loading election data...

UP Politics: यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले बड़े उलटफेर के संकेत, सीएम योगी से मिले ओपी राजभर

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के मिशन लोकसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं. गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे योगी से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की. तकरीबन 25 मिनट तक चली .

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 8:20 PM

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के मिशन लोकसभा चुनाव की तैयारी में युद्ध स्तर पर जुट गए हैं. गुरुवार देर रात वाराणसी पहुंचे योगी से सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुलाकात की. तकरीबन 25 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद यूपी के सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बंद कमरें में योगी और राजभर की मुलाकात से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सुभासपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. विधानसभा चुनाव में साथी रहे राजभर के ऐसे अलग होने पर अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या से देर रात वाराणसी पहुंचे योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में रुके थे. यहीं सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर भी ठहरे थे. रात को करीब डेढ़ बजे पता चला कि राजभर ने योगी से मुलाकात की है. दोनों के बीच 25 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद जब राजभर बाहर आए तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की. हालांकि, राजभर ने पत्रकारों से बात नहीं की. राजभर के बेटे अरुण ने दोनों की मुलाकात की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version