यूपी के गोंडा से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. धानेपुर थाना क्षेत्र के बौरियाही गांव निवासी एक महिला को अपने भाई को किडनी देकर उसकी जान बचाई तो सऊदी अरब में बैठे उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. यही नहीं पति ने पत्नी से ये भी कहा कि अगर साथ रहना है तो अपनी किडनी के बदले भाई से 40 लाख रुपए मांगो. जब पत्नी ने भाई से रुपए मांगने से इंकार कर दिया तो गुस्साए पति ने तीन बार तलाक बोल दिया. तीन तलाक के बाद उसे ससुराल वालों ने भी भगा दिया. अपने मायके में रह रही पीड़िता ने पति के खिलाफ तहरीर धानेपुर पुलिस को दी है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 3 तलाक सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, बौरियाही गांव निवासी तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर निवासी मोहम्मद रसीद से 25 साल पहले हुआ था. दोनों हंसी-खुशी से रह रहे थे. शादी के 5 साल तक जब तरन्नुम को कोई संतान नहीं हुई तो मोहम्मद रसीद ने दूसरी शादी कर ली और कमाने के लिए सऊदी अरब चला गया. तीन तलाक पीड़िता तरन्नुम ने बताया कि मेरा बड़ा भाई मोहम्मद शाकिर मुंबई में टेलर का काम करता था. उसकी डेढ़ साल से किडनी खराब थी. जिसका इलाज मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल से चल रहा था. इसी साल अगस्त में भाई की हालत ज्यादा खराब हो गई तो परिवार के लोग फिर उन्हें मुम्बई ले गए. जहां डॉक्टरों ने किडनी डैमेज बताकर किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी. तरन्नुम के मुताबिक ये बात जब मुझे पता चली तो मैंने भाई की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी देने का मन बनाया और डॉक्टरों से बात करके तैयारी शुरू करने को कहा. अपने इस फैसल के बारे में मैंने सऊदी अरब में बैठे पति मोहम्मद रसीद को भी बताया था. उन्होंने उस समय हां कर दी थी, जिसके बाद मैंने मुंबई जाकर अपना चेकअप कराने के बाद भाई को किडनी डोनेट कर दी. जिससे मेरे भाई की जान बच गई. एक हफ्ते बाद डॉक्टरों ने हम दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी.
Also Read: Train Cancelled: गोरखपुर से हैदराबाद चलने वाली ये ट्रेनें नए साल पर रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
तरन्नुम के अनुसार जब मैं डिस्चार्ज होकर वापस गोंडा अपनी ससुराल में रहने लगी. मेरे घर पहुंचते ही मेरे पति ने मुझे फोन किया और भाई को किडनी देने पर नाराजगी जताने लगे. मैंने कहा कि पहले तो आपने हां की थी, तभी मैंने किडनी देकर भाई की जान बचाई. अब नाराजगी किस बात की है. ये सुनकर उन्होंने कॉल काट दी. दूसरी बार कॉल आई तो पति ने किडनी के बदले भाई से 40 लाख रुपए मांगने की बात कही. ये युनकर मेरे होश उड़ गए. मैंने ऐसा करने से इंकार कर दिया और कहा कि अगर आपकी जान बचाने के लिए भी किडनी देनी पड़ती तो मैं दे देती. लेकिन पति ने भाई से 40 लाख मांगने की जिद पकड़ ली. मैंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया तो अगले दिन वाट्सएप कॉल करके पति ने तीन बार तलाक बोल दिया. इसके बात ससुराल के बाकी लोगों को बता दी. इसके बाद ससुराल वालों ने मुझे घर से भगा दिया. मैं वहां से अपने भाई के घर आ गयी और भाई को पूरा मामला बताया.
Also Read: Corona Update: नोएडा-गाजियाबाद के बाद अब लखनऊ में भी कोरोना का दस्तक, नए वैरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट जारी
मेरे भाई ने कहा कि पति ने गुस्से में बोल दिया होगा, थोड़े दिन इंतजार कर लो वो तुम्हें वापस बुला लेगा. इसके बाद मैं कई बार ससुराल गई लेकिन ससुराल वालों ने घर में रुकने नहीं दिया. कई बार पति से बात की लेकिन वो 40 लाख रुपए मांगने की जिद करते रहे. इस कारण थक हारकर मैंने 4 महीने बाद थाने जाकर पूरा मामला बताया. तब जाकर पुलिस ने 17 दिसंबर को पति पर तीन तलाक का केस दर्ज किया. वहीं गोंडा अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि एक पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया गया है. पीड़िता ने धानेपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि कि उसका पति सऊदी अरब में रहता है और वहां से उसने व्हाट्सएप पर तीन तलाक दिया है. तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है, उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है, पति के लौटते ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.