Atique Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड में इन सवालों के जवाब की तलाश में जुटी SIT

Atiq Ahmed Murder Case: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में पुलिस तीनों हत्यारों से जांच पड़ताल करने में जुटी है. शुरुआती जांच में अब तक ये साफ हुआ है कि तीनों हत्यारे कॉन्ट्रैक्ट किलर्स थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2023 5:17 PM

Atiq Ahmed Murder Case: पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में पुलिस तीनों हत्यारों से जांच पड़ताल करने में जुटी है. शुरुआती जांच में अब तक ये साफ हुआ है कि तीनों हत्यारे कॉन्ट्रैक्ट किलर्स थे. जिसके बाद पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की सुपारी किसने दी थी? पुलिस के निशाने पर इस वक्त हर वो शख्स बना हुआ है. जिसे अतीक-अशरफ की हत्या से फायदा हो सकता है. दरअसल, अतीक की हत्या की वजह को लेकर अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं. एक थ्योरी जिस पर खास ध्यान दिया जा रहा है वो ये कि अतीक और अशरफ का अरबों का काला साम्राज्य ही उनकी हत्या की वजह बना है.

Next Article

Exit mobile version