इटावा में चालक को झपकी आने से एक्सप्रेस-वे पर पलटी स्लीपर बस, नौ यात्री हुए घायल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बस हादसा हुआ है. लखनऊ से आगरा जाते समय चालक को झपकी आने से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के दौरान बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए. सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
Lucknow : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बस हादसा हुआ है. लखनऊ से आगरा जाते समय चालक को झपकी आने से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे के दौरान बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए. सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे में 12 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. आपको बता दें कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह करीब साढे 6 बजे लखनऊ से आगरा जा रही स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में करीब 65 यात्री मौजूद थे. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलते ही यूपीडा एक्सप्रेस-वे चौकी कुदरैल व ऊसराहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. साथ ही लगभग 12 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर दूसरे वाहन से रवाना कर दिया गया.
हादसे में घायल यात्रियों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
वहीं आपको बता दें इस हादसे में गंभीर रूप से घायल जगत दास, मुन्नी देवी पत्नी मनमोहन सिंह, अमित कुमार निवासी हनुमान नगर थाना सिवर बिहार, मनोज मंडल निवासी मारथौल दरभंगा बिहार, बैजंती देवी पत्नी उमेश प्रताप, अवधेश कुमार, आशु निवासी कमरिया खुर्द जिला छपरा बिहार, विपिन कुमार निवासी समस्तीपुर बिहार, नितेश कुमार निवासी तरलागी थाना बिशुनपुर दरभंगा बिहार घायल हो गए. हादसे के बाद लगभग दो घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात सेवा बाधित रहा. जिससे अन्य वाहनों का समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं पुलिस ने क्रेन मशीन की मदद से बस को हटवाकर चौपला यार्ड में खड़ा कराया. थानाध्यक्ष ऊसराहार गंगादास गौतम ने बताया कि बस चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें नौ लोग घायल हो गए. जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.