Loading election data...

अमेठी में राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ ने बढ़ाई BJP की चिंता, 10 अरब की सौगात से असर कम करने की तैयारी!

Amethi Latest News: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सक्रियता के बाद स्मृति ईरानी भी अमेठी में डेरा डाल दी है. वहीं अटल जयंती पर अमेठी में बीजेपी सरकार की ओर से 10 अरब की सौगात देने की तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 8:13 AM

चुनावी साल में अमेठी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पदयात्रा में उमड़ी भीड़ से बीजेपी खेमे में हलचल मचा दी है. पदयात्रा का असर कम करने के लिए बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है. स्मृति ईरानी आज दो दिन के लिए दौरे पर आ रही हैं, जबकि सीएम योगी तीन जनवरी से यात्रा में शामिल हो सकते हैं.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा के मुताबिक राहुल गांधी की पदयात्रा में भीड़ के बाद बीजेपी हाईकमान अमेठी और रायबरेली में सक्रियता बढ़ा दी है. अटल जयंती पर अमेठी में बीजेपी सरकार की ओर से 10 अरब की सौगात देने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि रायबरेली से जगदीशपुर जाने वाली सड़क को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया जाएगा.

स्मृति ईरानी ने डाला डेरा- इधर, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सक्रियता के बाद स्मृति ईरानी भी अमेठी में डेरा डाल दी है. सूत्रों के मुताबिक स्मृति ईरानी 24-25 दिसंबर के कार्यक्रम के बाद स्मृति ने साल के बाद फिर से अमेठी जा सकती हैं. वर्तमान में स्मृति ईरानी केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद है.

2019 में ध्वस्त हुआ था कांग्रेस का किला- 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के इस मजबूत किले को ध्वस्त कर दिया था. 2004 से सांसद बनते आ रहे तत्कालीन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को यहां हार मिली थी, जिसके बाद पिछले दिनों राहुल गांधी यहां पर पहली बार पहुंचे थे.

बताते चलें कि अमेठी जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें हैं, जिनमें एक सीट सुरक्षित है. बीजेपी को पिछले 2017 के चुनाव में यहां पर एक तरफा जीत मिली थी. हालांकि पार्टी को इस बार एंटी इनकंबैंसी का डर सता रहा है.

Also Read: अमेठी में राहुल गांधी की प्रतिज्ञा पदयात्रा, अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र की जनता को कहा- ‘थैंक्यू’

Next Article

Exit mobile version