Loading election data...

लखनऊ में कई फीट ऊपर बने कंक्रीट स्लैब पर लापरवाही से चलते दिखे दो शख्स, Video देख डर से खुला रह जाएगा मुंह

Social Media Viral Video: लखनऊ के पुराने खंडहरों में लिया गया एक पार्कौर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पेशेवर दो पार्कौर एथलीट एक पुरानी इमारत पर जमीन से कई फीट ऊपर बने कंक्रीट के स्लैब पर लापरवाही से तेजी चलते हुए नजर आ रहे हैं.

By Sandeep kumar | September 23, 2023 1:00 PM

Social Media Viral Video: जब कोई पार्कौर के बारे में सोचता है तो न्यूयॉर्क, जापान, पेरिस, कनाडा जैसे पश्चिमी देशों का शहरी दृश्य ही ख्याल में आता है, लेकिन अब लखनऊ के पुराने खंडहरों में लिया गया एक पार्कौर वीडियो (Parkour Video) इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पेशेवर पार्कौर एथलीट हर्ष मौर्य और गुरप्रीत रावत को एक पुरानी इमारत पर जमीन से कई फीट ऊपर बने कंक्रीट के स्लैब पर लापरवाही से चलते हुए दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “चेतावनी, जो स्टंट आप देखने जा रहे हैं वह प्रशिक्षित पेशेवर द्वारा किया गया है. कोशिश न करें.”

इंस्टाग्राम पर खुब पसंद किया जा रहा वीडियो

इस रोमांचक वीडियो को छह लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट में कई लोगों ने कहा कि वीडियो ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई ऐसे चलता है जैसे उसके पास 10 जिंदगियां हों. वहीं, दूसरे ने लिखा, “मैंने सचमुच मुंह खोलकर पूरा वीडियो देखा.

फ़्रांस का पार्कौर वीडियो हुआ था वायरल

गौरतलब है कि पिछले साल, एक और पार्कौर वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में फ़्रांस के युवाओं के एक समूह को दुकान के साइन बोर्ड को बंद करते हुए दिखाया गया है, जो दुकान बंद होने के बाद भी देर रात तक जलते रहते हैं. युवा फ़्रांस की सड़कों के आसपास पार्क करते हैं और ‘इंटरपॉम्पियर’ को बंद कर देते हैं, एक स्विच जो दुकानों के बाहर लगाया जाता है और केवल परिसर की बाहरी रोशनी को डिस्कनेक्ट करता है.

बता दें कि फ़्रांस ने 2013 में एक नियम लागू किया, जिसके अनुसार व्यवसायों को रात 1 बजे के बाद या अपने अंतिम कर्मचारी के व्यावसायिक परिसर छोड़ने के बाद अपनी बाहरी लाइटें और बिजली से चलने वाले साइन बोर्ड बंद करने होंगे. हालांकि, सभी व्यवसायी इस नियम का पालन नहीं करते हैं, जिसके वजह से बिजली बर्बाद होती है. हाल ही में, ऑस्ट्रियाई पार्कौर एथलीट लोरेंज वेटशर ने सबसे अधिक ऊंचाई के किनारे से खड़े होकर छलांग लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वेटशर ने 13 मई को ऑस्ट्रिया के रम में 2.83 मीटर (9 फीट, 3 इंच) की छलांग लगाई है.

Also Read: लखनऊ की सबसे खतरनाक जगहें, जहां भूलकर भी न करें नाइट आउट, देखिए लिस्ट गर्ल्स हॉस्टल का डांस देख बड़े से बड़े रियलिटी शो भी हो जाएंगे फेल

हॉस्टल के बारे में सोच कर ही मस्ती-मजाक के दिन याद आ जाते हैं. हॉस्टल एक ऐसी जगह है, जहां स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा मस्ती करते हैं. ऐसा ही एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो गर्ल्स हॉस्टल का है. आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां बहुत सारी लड़कियों के बीच बॉलीवुड गानों पर डांस कर रही हैं. वीडियो में लड़कियां जिस तरह से डांस कर रही हैं उसे देख लोग हैरान हैं और कुछ यूजर्स तो बड़े से बड़े रियलिटी शोज को भी लड़कियों के डांस के आगे फेल बता रहे हैं.

सोशल मीडिया पर गर्ल्स हॉस्टल का ये डांस वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां फिल्म धूम 3 के गाने ‘कमली कमली’ पर डांस करती दिख रही हैं. कैटरीना कैफ के गाने कमली कमली पर लड़कियां जिस तरह डांस कर रही हैं, उसे देख लोग भी हैरान रह गए हैं. इन दो लडकियों की अदाएं भी कैटरीना कैफ से कम नहीं हैं. इस वीडियो पर लोगों ने क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं, चलिए आपको बताते हैं.

इस डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, “रियलिटी शोज में भी ऐसा डांस देखने को नहीं मिलता, जैसा हॉस्टल में हो रहा”. एक यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा है, ‘वाह लड़कियों ने वाकई शानदार डांस किया’. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘मौज मस्ती के यही दिन होते हैं, जिन्हें हम आगे याद करते हैं’. आपको कैसा लगा यह वीडियो हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Next Article

Exit mobile version