हमीरपुर में बेटे और पोते ने कुल्हाड़ी से की बुजुर्ग की हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

हमीरपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की धारदार हथियार से अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2023 9:47 AM
an image

Lucknow : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे और पोते ने मिलकर बुजुर्ग की धारदार हथियार से अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. बेटे का पिता से जमीन बंटवारे को लेकर मन मुटाव चल रहा था और वो अक्सर पिता से नाराज रहता था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ये दर्दनाक घटना हमीरपुर के सुमेर पुर थाना क्षेत्र की है. यहां के सिमनौडी गांव में रहने वाले 75 साल के बुजुर्ग रामगुलाम प्रजापति पर उसके बेटे कामता और पोते लल्लू ने मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक रामगुलाम का उसके बेटे के साथ जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

पुलिस के मुताबिक मृतक रामगुलाम के दो बेटे कामता और कालीचरण हैं. बड़ा बेटा कामता अपने पिता से अलग परिवार के साथ रहता था, जबकि रामगुलाम अपने छोटे बेटे कालीचरण के साथ रहता था. पिता ने दोनों बेटों के बीच जमीन का बंटवारा कर दिया था. लेकिन बड़े बेटे को ये पसंद नहीं था. पुलिस ने बताया कि बड़े बेटे को जमीन बंटवारे को लेकर आपत्ति थी, जिसकी वजह से वो अपने पिता से नाराज रहता था. दोनों में अक्सर झगड़ा भी हुआ करता था. इसी बीच सोमवार को कामता ने अपने बेटे लल्लू के साथ मिलकर पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि कामता और लल्लू के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है.

Also Read: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिला की हत्या, ननद बोली- प्रेमी ने कर दिया कत्ल, जानें पूरा मामला

Exit mobile version