UP Chunav 2022: लखनऊ में सपा ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, बसपा ने भी की कार्रवाई की मांग

सपा ने तो लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, बसपा ने ईवीएम की कथित छेड़छाड़ को लेकर बयान दिया. इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2022 7:48 PM
an image

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में स्ट्रांग रूम में ईवीएम से कथित छेड़छाड़ का मामला बढ़ता रहा है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी से लेकर बसपा तक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा ने तो लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं, बसपा ने ईवीएम की कथित छेड़छाड़ को लेकर बयान दिया. इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया.

सपा की तरफ से सोमवार को आरोप लगाया गया कि एक एसडीएम स्तर के अधिकारी की गाड़ी से प्लास, पेंचकस और कपड़ा और लाह (जिससे मुहर लगती है) आदि बरामद हुआ है. वो अंबेडकर पार्क में बने स्ट्रांग रूम में पहुंचे थे. इसके बाद सपाइयों ने गंभीर आरोप लगाकर मामले को चर्चा में ला दिया. मामले के सामने आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने खूब नारेबाजी की. वहीं, पुलिस भी मौके पर दिखी.

Up chunav 2022: लखनऊ में सपा ने evm से छेड़छाड़ का लगाया आरोप, बसपा ने भी की कार्रवाई की मांग 2
Also Read: UP Chunav: एसडीएम पर लखनऊ में बने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने का सपाइयों ने लगाया आरोप, हंगामा हुआ तेज

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- सरकार द्वारा जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, वह अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. लखनऊ के रमाबाई मैदान के स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन के साथ छेड़खानी की जा रही है. बसपा इस मामले का पुरजोर विरोध करती है. चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो शबीना खान नाम की एक सपा कार्यकर्ता के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया. इस मसले पर अभी किसी का भी कोई आधिकारिक बयान खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आया. सपा कार्यकर्ताओं ने आंदोलन चलाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा है किसी कीमत पर शांत नहीं बैठेंगे.

Exit mobile version